पुलिस में नौकरी लगाने के नाम पर ठगी करने वाला आरोपी चढ़ा तारबाहर पुलिस के हत्थे। - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Tuesday, November 2, 2021

        


पुलिस में नौकरी लगाने के नाम पर ठगी करने वाला आरोपी चढ़ा तारबाहर पुलिस के हत्थे।                 

 नौकरी लगाने के नाम पर किया था चार लाख की धोखाधड़ी                    

 आरोपी शासकीय कर्मचारी  शिक्षक को चंद घंटों में किया गया गिरफ्तार

बिलासपुर से 'राकेश खरे' की रिपोर्ट 

'हमसफर मित्र न्यूज

                                   

            बिलासपुर।      मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी राकेश कुमार साहू निवासी ग्राम गोकुलपुर थाना कोटा बिलासपुर में दिनांक  01-11- 2021 को थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि वर्ष 2017 में इसकी पहचान  उतई जिला दुर्ग के रहने वाले सुजीत कुमार नारंग  से हुई सुजीत कुमार नारंग स्वयं सरकारी नौकरी पर शिक्षक है ने प्रार्थी को अपनी पहचान और शासकीय नौकरी  दिलाने का विश्वास दिला कर तथा अधिकारियों से पहुंच बताकर प्रार्थी से पुलिस में नौकरी लगाने के नाम पर ₹400000 नगद लिया था और पुलिस में भर्ती नहीं कराया प्रार्थी के द्वारा नौकरी नहीं लगने पर अपना पैसा मांगने पर टालमटोल कर रहा था तथा भर्ती होने पर करा दूंगा कहकर लगातार गुमराह कर रहा था परंतु नौकरी नहीं लगने पर जब प्रार्थी उसके घर पहुंचा तो आरोपी ने प्रार्थी को ₹200000  मई 2021 में वापस किया तथा बचे हुए रकम का चेक दिया जो प्रार्थी के द्वारा बैंक में जमा करने पर चेक बाउंस हो गया इसके बाद आरोपी प्रार्थी से बातचीत करना, फोन उठाना बंद कर दिया जिससे परेशान होकर प्रार्थी ने थाना तारबाहर आकर रिपोर्ट दर्ज कराया प्रार्थी की रिपोर्ट पर तत्काल अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया रिपोर्ट के संबंध में जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक झा,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक(शहर) उमेश कश्यप, नगर पुलिस अधीक्षक(सिविल लाइन) मंजू लता बाज को अवगत कराया गया जिस पर अधिकारियों द्वारा तत्काल आरोपी का पता तलाश कर गिरफ्तारी करने के निर्देश प्राप्त हुए जिस पर तत्काल थाना प्रभारी जेपी गुप्ता के निर्देशन में थाना तारबाहर से एक पुलिस टीम गठित कर आरोपी की पता तलाश हेतु जिला दुर्ग भेजा गया पुलिस टीम द्वारा आरोपी के निवास पर दबिश दिया गया जो आरोपी अपने घर पर मिला आरोपी से पूछताछ करने पर प्रारंभिक तौर पर गुमराह करता रहा बारीकी से पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि प्रार्थी से नौकरी लगाने के नाम पर ₹400000 लेकर धोखाधड़ी किया है आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया। 

No comments:

Post a Comment