पैसों की लेनदेन में चचरे भाई ने टांगी से किया हमला : बेहोश - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Tuesday, November 9, 2021

 

पैसों की लेनदेन में चचरे भाई ने टांगी से किया हमला : बेहोश 

'विनोद पटेल' की रिपोर्ट 

'हमसफर मित्र न्यूज' 


नवापारा :- दो चचरे भाइयो में पैसों के लेनदेन को लेकर नोकझोक शुरू होकर धीरे  धीरे हाथा पाई पर उतर गया घटना छाल थाना क्षेत्र के ग्राम कीदा का है ।

मिली जानकारी अनुसार ग्राम कीदा में मंगलवार दोपहर 3 बजे करीब बकरी के पैसों का लेनदेन को लेकर दो चचेरो भाईयो में रंजिश इतना बढ़ गया कि वे एक दूसरे के खून के प्यासे हो गए   आपको बतादे की उमेंद्र सारथी द्वारा अपने चचरे भाई मुकेश सारथी पिता रेवा लाल सारथी के कंधे पर धारदार टांगी से हमला कर दिया जिससे के मुकेश सारथी   टांगी के वार होते है जमीन पर गिर गया और बेहोश हो गया। मुकेश का खून बहता देख उमेंद्र सारथी मौके से फरार हो गया । परिजनों द्वारा डायल 112 को घटना की जानकारी देने पर तत्काल 112 चालक रंजीत राठिया व आरक्षक 943 सूरज साहू द्वारा ग्राम कीदा जाकर घायल मुकेश सारथी को प्राथमिक उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र छाल लाया गया जंहा मुकेश सारथी का खून ज्यादा बह जाने की वजह से रिफर किया गया वही छाल पुलिस उक्त घटना पर आगे की कार्यवाही जांच में जुट गई ।

No comments:

Post a Comment