गौरी गौरा उत्सव में अपने गृह ग्राम पहुंचे - छत्तीसगढ़ योग आयोग वी. प्रभारी ज्योतिष कुमार
'हमसफर मित्र न्यूज'
रायपुर, ग्राम पंचायत खैरखुट, सगुनी तारपोंगी
छत्तीसगढ़ योग आयोग के वी. प्रभारी एवं विधायक प्रतिनिधि श्री ज्योतिष कुमार ने गांव पहुंच क्षेत्रवासियों को लक्ष्मी, गोवर्धन पूजा भाई दूज की बधाई दी ग्रामीण अंचल में यह उत्सव वर्षों से चली आ रही है जो आज भी लोगों द्वारा काफी हर्षोल्लास से मनाई जाती है भगवान शंकर और पार्वती की प्रतिमा रख शंकर पार्वती विवाह धूमधाम से मनाई जाती है तत्पश्चात गोवर्धन पूजा के दिन गो पूजा का आयोजन किया जाता है
और भाई दूज के दिन मातर महोत्सव का आयोजन किया जाता है जिसमें आसपास के ग्रामीण भी सम्मिलित होकर अपना उत्साहवर्धन करते हैं
प्रभारी द्वारा पूजा कर समस्त क्षेत्रवासियों की सुख शांति समृद्धि के लिए प्रथना की गई
उपास्थित ,रतनचंद निषाद जनपद, शीवकुमार सरपंच, शांतनु साहू पंच ,टेकराम मांडे, होरीलाल साहू , प्रदीप यादव, गोपाल, नरेश, दिनेश , मातवारी, राधेश्याम, सिवनारायण,मोती राम, समस्त ग्रामवासी।
No comments:
Post a Comment