शॉर्ट फिल्म "गरीब की दीवाली"को मिला दर्शकों का भरपूर प्यार..
सुनील कुमार रात्रे की रिपोर्ट
'हमसफर मित्र न्यूज'
*दोन्दे खुर्द:-* यूट्यूब चैनल "RB फिल्म रायपुर" के बैनर पर बनाया गया इस विडियो में छोटे छोटे बच्चों के द्वारा बनाया गया शार्ट फिल्म "गरीब की दिवाली"बहुत ही सुंदर ढंग से एवं शिक्षाप्रद रूप में फिल्माया गया है जो की बहुत ही इमोशनल वीडियो है दर्शकों द्वारा इस विडियो को बहुत पसंद किया जा रहा इस विडियो में मुख्य किरदार बाल कलाकार के रूप में - रूद्र कुमार लहरें - श्रेया साहू द्वारा बहुत ही जबरदस्त अभिनय किया है जिसको डायरेक्ट किया है निर्माता- निर्देशक- श्री रोशन बघेल जी , सह निर्देशक पुरुषोत्तम साहू इस कहानी के लेखक हैं गोकुल साहू जी सहयोगी कलाकार के रूप में भीखू हिरवानी ,नितिन बंजारे ,रामशिला साहू जी ने बहुत ही अच्छा किरदार निभाया है।इस फिल्म का शूटिंग ग्रामीण अंचल में दोन्दे खुर्द,सेमरिया गांव में किया गया है।इस फिल्म का छायांकन नरेन्द्र मार्कण्डे व एडिट उमेश दीप के द्वारा किया गया है।वीडियो के अंत में जो संदेश दिया गया है वह बहुत अच्छा संदेश है जो की शिक्षाप्रद है।आप सभी दर्शकों से अनुरोध है कि यूट्यूब चैनल"RB FILM RAIPUR"में जाकर कम से कम एक बार जरूर देखें व अपना आशीर्वाद प्रदान करें।
No comments:
Post a Comment