पत्थलगांव दोस्त से मिलने जा रहे युवक पर तलवार से किया पीछे से छुपकर वार, युवक घायल - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Saturday, November 6, 2021



 पत्थलगांव दोस्त से मिलने जा रहे युवक पर तलवार से किया पीछे से छुपकर वार, युवक घायल 

अपराधी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर 

अपराधी प्रवृत्ति का है युवक पूर्व में भी कई अपराधिक मामले दर्ज 

'मिथलेश तिवारी' की रिपोर्ट 

'हमसफर मित्र न्यूज' 


पत्थलगांव के बिलाईटागर में  मनावता को और प्रशासन को हिलाने का मामला सामने आया है। दिनांक 04 नवंबर 2021को रात्रि 9से10 बजे के बीच उमेश तिवारी अपने दोस्त रामकिशन के घर गया था और वहां कुछ देर उसके घर में बात चीत करने के बाद लगभग 11:15 बजे रामकिशन से कहा कि अब मै अपने घर चलता हूं और इतना कहने के बाद  वहां फोन से बात करते हुए अपने मित्र के घर निकल गया और और जब श्री उमेश तिवारी (पिंटू) रामकिशन के घर के कुछ दूर पहुंचा वहीं मोड़ मे बोलेरो की गाड़ी खड़ी थी जिसके पीछे अपराधी मुकेश सिदार गाड़ी के पीछे छुप कर पहले से घात लगा कर बैठा था तभी वहां से। उमेश तिवारी फोन में बात करते हुए गुजर रहे थे तभी गाड़ी के पीछे छुपे अपराधी ने दोनों हाथ में तलवार लेकर पीछे से उमेश तिवारी (पिंटू) के ऊपर हमला कर दिया तभी उमेश तिवारी को वार का एहसास हुआ तो वो पलट कर देखा तभी अपराधी मुकेश सिदार फिर से वार किया जिसको उमेश तिवारी ने अपने हाथो से रोका जिसमें उसका हाथ घायल हो गया घायल अवस्था में ही उसने वार कर रहे युवक को पकड़ने की कोशिश की जिससे अपराधी युवक मुकेश सिदार भाग गया।

आस पास के प्रत्यक्षदर्शी जो वहां मौजूद थे उन्होंने ने बताया कि अपराधी युवक उमेश तिवारी को बहुत ही जोरदार प्राण घाती हमला किया था।

और इतना ही नहीं कुछ दिन पहले ही अपराधी मुकेश सीदार 

प्रार्थी उमेश तिवारी की सोने के वह चैन को छीनने की कोशिश की थी जिसमें उनका चैन भी टूट गया था जिसकी रिपोर्ट पत्थलगांव थाने में दर्ज कराई गई थी इतना ही नहीं अपराधी युवक के पूर्व में भी थाने में कई अपराधिक मामले दर्ज है।

प्रार्थी उमेश तिवारी का कहना है कि मैंने स्वयं घटना से एक दिन पहले पुलिस को इसकी जानकारी दी थी कि मुकेश सिदार अपने ही बस्ती में अपने घर के आस पास घूम रहा है। जिसके बौजुद पुलिस उसे पकड़ने नहीं गई थी।

 इतना ही नहीं मुकेश सिदार जो अपराधी है अभी भी पुलिस के गिरफ्त से बाहर है । जो और भी भय की बात है । जो पुलिस के लिए भी चुनौती है। आखिर इस प्रकार के अपराधी प्रवर्ति के इंसान का खुला शहर वासियों के लिए बहुत ही डर की बात है। घटना के दो दिन बाद भी आरोपी अपराधी युवक का नहीं पकड़ा जाना जो पुलिस प्रशासन के ऊपर सवाल खड़ा करता है।

और अब ये देखना है कि आखिर कब तक ये अपराधी इसी तरह अपराध करते हुए कितने मासूम लोगों पे प्रहार करता है। और कितने दिनों तक इसे पुलिस नहीं पकड़ नहीं पाती है। पत्थलगांव पुलिस के लिए ये बहुत बड़ा प्रश्न है। 

जिला जशपुर छत्तीसगढ़

पत्थलगांव से मिथलेश तिवारी की रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment