सागरपुर गांव में किसान के खलियान में रखा धान खरही जलकर हुआ खाक,फिलहाल कारण अज्ञात
'राकेश खरे' की रिपोर्ट
'हमसफर मित्र न्यूज'
धरमजयगढ़ । धरमजयगढ़ क्षेत्र के सागरपुर गांव में बिती रात एक किसान के खलियान में रखे हुए धान खरही में आग लग जाने से धान जलकर खाक हो गया है जिसे लेकर पीड़ित किसान धरमजयगढ़ थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
जानकारी के मुताबिक बिती रात सागरपुर गांव निवासी किसान सुसान्त सरकार खेत से धान कटाई कर अपने घर से कुछ ही दूर खलियान में धान को एक जगह इक्कट्ठा करके धान की खरही लगाया हुआ था जिसे कुछ ही दिनों में वह मिसाई करने वाला था लेकिन आज सुबह जब वह खलियान की तरफ गया तो जो नजारा सामने आया उसे देख घबड़ा गया एक पल के लिए किसान सुसान्त सरकार के आंखों के सामने अंधेरा छा गया सारी मेहनत की कमाई खाक के रूप पड़ा हुआ था खरही जलकर धुंवा धुंवा हो रहा था जैसे ही इस बात की जानकारी आस पास लोगों को हुई तो हड़कंप मच गया और उसके बाद कुछ बचे हुए धान को पानी पाइप के माध्यम से बुझाकर बचाने का प्रयास किया गया हालांकि बता दें,3 एकड़ का धान पूरी तरह जलकर खाक में तब्दील हो चुका था बताया जा रहा इस आगजनी में किसान सुसान्त सरकार को करीब एक लाख पचास हजार का जबरदस्त नुकसान हुआ है जिसे लेकर वे मानसिक रूप से परेशान है सदमे में हैं हालांकि बहरहाल घटना की जानकारी धरमजयगढ़ थाने में दी गई है साथ ही पुलिस घटना स्थल मौका मुआयना के लिए रवाना हो गई है बता दें,पीड़ित किसान की माने तो खरही में आग कब और कैसे लगी इसकी जानकारी उन्हें नही है फिलहाल धान खरही के जलकर राख हो जाने से किसान सुसान्त को अब सरकार से मदद की आस है।
No comments:
Post a Comment