ग्राम पंचायत राजपुर के सरपँच सचिब द्वारा आहरित पैसे की होगी जांच, टीम गठित - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Saturday, November 6, 2021



 ग्राम पंचायत राजपुर के सरपँच सचिब द्वारा आहरित पैसे की होगी जांच, टीम गठित

'राकेश खरे' की रिपोर्ट 

'हमसफर मित्र न्यूज' 





लैलूंगा:- जनपद अंतर्गत ग्राम राजपूर के सरपंच सचिव द्वारा ग्राम पंचायत के पैसों के आहरण को लेकर जनपद अधिकारी के द्वारा टीम गठित कर जांच के निर्देश दिए हैं। सरपंच सचिव के तानाशाही से तंग आकर ग्राम पंचायत के पंचों ने इसकी शिकायत जनपद अधिकारी को किया था, जिस पर जनपद अधिकारी आवेदन के आधार पर टीम गठित कर सरपंच सचिव द्वारा पैसे आहरण को लेकर जांच के निर्देश दिए हैं। पंचों का आरोप है कि सरपंच सचिव मनमाने ढंग से पंचायत के खाते से पैसे का आहरण करते आ रहे हैं इनके द्वारा ना तो गांव का विकास हो रहा है और ना ही इन पैसों का लेखा-जोखा पंचायत के सामने प्रस्तुत कर रहे हैं हालांकि अब जनपद अधिकारी द्वारा इसकी जांच के लिए टीम गठित कर दी है। वही पंचों ने अविश्वास प्रस्ताव हेतु आवेदन भी प्रस्तुत किया है।

No comments:

Post a Comment