70 प्रतिशत रेटिंग के साथ पीएम मोदी बने दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता! - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Tuesday, November 9, 2021



70 प्रतिशत रेटिंग के साथ पीएम मोदी बने दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता!

'राकेश खरे' की रिपोर्ट 

'हमसफर मित्र न्यूज' 





अमेरिकी डेटा इंटेलिजेंस फर्म द मॉर्निंग कंसल्ट के सर्वे में दावा किया गया है कि पीएम मोदी ने अप्रूवल रेटिंग मे दुनिया के सबसे शक्तिशाली देश के राष्ट्राध्यक्ष जो बाइडन को भी पीछे छोड़ दिया है। मोदी की अप्रूवल रेटिंग 70 प्रतिशत है और वह दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता चुने गए हैं। 


मॉर्निंग कंसल्ट एक पॉलिटिकल इंटेलिजेंस रेटिंग कंपनी है। यह कंपनी कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इटली, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, जापान, मैक्सिको, दक्षिण कोरिया, स्पेन, यूनाइटेड किंगडम और संयुक्त राज्य अमेरिका में सरकारी नेताओं की रेटिंग को ट्रैक करती है। साप्ताहिक आंकड़ों के आधार पर यह कंपनी 13 देशों के डेटा को अपडेट करती है।


वैश्विक नेताओं की रेटिंग:


नरेंद्र मोदी- 70 फीसदी

लोपेज ओब्राडोर- 66 फीसदी

मारियो ड्रैगी- 58 फीसदी

एंजेला मर्केल- 54 फीसदी

स्कॉट मॉरिसन- 47 फीसदी

जस्टिन ट्रूडो- 45 फीसदी

जो बिडेन- 44 फीसदी

फुमियो किशिदा- 42 फीसदी

मून जे-इन- 41 फीसदी

बोरिस जॉनसन- 40 फीसदी

पेड्रो सांचेज़- 37 फीसदी

इमैनुएल मैक्रों- 36 फीसदी

जायर बोल्सोनारो- 35 फीसदी

No comments:

Post a Comment