दीपावली त्योहार के अवसर पर महज *5 दिनों* में ताश पत्ती से रुपए पैसों की हार जीत के दाव लगाकर जुआ खेलने वाले कुल *80 लोगों* के खिलाफ *सरकंडा पुलिस* की कार्यवाही
दीपावली त्यौहार की रात्रि कल ही सरकंडा पुलिस ने 07 प्रकरण में 23 आरोपियों को गिरफ्तार कर 23515 जप्त किए गए
बिलासपुर से 'राकेश खरे' की रिपोर्ट
'हमसफर मित्र न्यूज'
बिलासपुर । सरकंडा पुलिस द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के दिए गए निर्देशों के परिपालन में कार्य करते हुए थाना क्षेत्र में दीपावली त्यौहार के अवसर पर रुपए पैसों की हार जीत की दाव लगाकर जुआ खेलने वाले लोगों के विरुद्ध लगातार प्रभावी कार्यवाही करते हुए दिनांक *1 नवंबर से 5 नवंबर 21 तक मात्र 5* दिन में सतत एवं प्रभावी कार्यवाही कर मात्र 5 दिन में जुआ के कुल *24 प्रकरण में 80* जुआरियों को गिरफ्तार कर उनके पास से *2 कार , तीन मोटरसाइकिल एवं नकदी रकम ₹1,29,685* रूपये की जब्ती की गई है ल
****** दिनांक 5 नवंबर 21 को दीपावली त्यौहार की रात्रि में 7 प्रकरण में 23 आरोपियों के विरुद्ध जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई कर ₹23515 जप्त किया गया है.
No comments:
Post a Comment