क्यों मनाया जाता है छठ पूजा, जानें इसका 4 कहानियां - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Tuesday, November 9, 2021

 

क्यों मनाया जाता है छठ पूजा, जानें इसका 4 कहानियां 

'हमसफर मित्र न्यूज' 


कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी से शुरू होकर सप्तमी तक चलने वाले इस छठ पर्व को हिंदू ही नहीं, बल्कि मुस्लिम धर्म के लोग भी मनाते हैं. इस त्यौहार को बिहार और उत्तर प्रदेश में ख़ास तौर से मनाया जाता है. इसे सुख और समृद्धि का प्रतीक माना जाता है. इस पर्व के पहले दिन की शुरुआत छठ पूजा और नहाय खाय के साथ होती है. इसके बाद दूसरे दिन खरना और सूरज को अर्घ्य दिया जाता है. फिर आख़िरी दिन सूर्य को सुबह अर्ध्य देने के साथ ये त्यौहार संपन्न होता है.

 

इन सब बातों के परे हर त्यौहार के पीछे कोई न कोई धार्मिक मान्याता या कहानियां ज़रूर होती हैं, ऐसी ही 4 कहानियां छठ पर्व से भी जुड़ी हैं, जो आप लोगों को जाननी चाहिए:


महाभारत काल से जुड़ी हैं दो कहानियां

 

महाभारत काल के अनुसार, जब पांडव अपना सारा राज पाठ जुएं में हार गए थे तब द्रौपदी ने अपना सब वापस लेने के लिए छठ का व्रत किया था, जिससे उन्हें सब कुछ वापस मिल गया था. वहीं, दूसरी कहानी सूर्य पुत्र कर्ण से जुड़ी है, कहते हैं, सूर्य पुत्र कर्ण ने ही छठ पूजा की शुरुआत की थी. वो भगवान सूर्य के इतने बड़े भक्त थे कि रोज़ घंटों कमर तक पानी में खड़े रहकर सूर्य को अर्घ्‍य देते थे. इसी भक्ति से प्रसन्न होकर सूर्य भगवान ने कर्ण को महान योद्धा बनने का वरदान दिया.


भगवान राम ने अयोध्या लौटने पर राजसूर्य यज्ञ किया था


तीसरी कहानी भगवान राम की अयोध्या वापसी से जुड़ी है, जब वो विजयादशमी के दिन लंकापति रावण का वध करने के बाद अयोध्या पहुंचे तो उन्होंने ऋषि-मुनियों से सलाह ली. इसके बाद रावण वध के पाप से मुक्त होने के लिए राजसूर्य यज्ञ किया. इस यज्ञ को करने के लिए मुग्दल ऋषि को अयोध्या बुलाया गया, जिन्होंने माता सीता को कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि को सूर्यदेव की उपासना करने को कहा. मुग्दल ऋषि के आदेश का पालन करते हुए सीता जी ने उनके आश्रम में 6 दिन कर कर सूर्यदेव भगवान की पूजा की.


चौथी कहानी राजा प्रियंवद से जुड़ी है


राजा प्रियंवद और रानी मालिनी की कोई संतान नहीं थी. इसलिए इस दंपति ने महर्षि कश्यप के कहने पर यज्ञ किया जिसके चलते उन्हें पुत्र की प्राप्ति हुई, लेकिन दुर्भाग्य वश उनका ये पुत्र मरा हुआ पैदा हुआ, जिससे विचलित हो राजा-रानी ने ख़ुद के प्राण त्यागने की सोची. तभी ब्रह्मा की मानस पुत्री देवसेना वहां प्रकट हुईं और उन्होंने राजा से कहा कि वो सृष्टि की मूल प्रवृति के छठे अंश से उत्पन्न हुई हैं इसी कारण वो षष्ठी कहलातीं हैं. इसलिए उनकी पूजा करने से संतान सुख की प्राप्ति होगी. राजा प्रियंवद और रानी मालिनी ने देवी षष्ठी का व्रत और पूजा पूरे विधि विधान से की जिससे उन्हें पुत्र की प्राप्ति हुई. कहते हैं ये पूजा कार्तिक शुक्ल षष्ठी को हुई थी, इसीलिए तभी से छठ पूजा की जाने लगी.


कौन हैं छठ मइया?

 

ब्रह्मा की मानसपुत्री देवसेना ही षष्‍ठी देवी हैं, जिन्हें स्‍थानीय बोली में छठ मइया कहा जाता है. इनकी पूजा-अर्चना करने से नि:संतानों को संतान की प्राप्ति होती है. इसीलिए नवजात शिशु के जन्म के 6 दिन बाद छठी की जाती है. पुराणों में इन देवी को कात्‍यायनी भी कहते हैं, जिनके पूजा नवरात्र में षष्‍ठी तिथि‍ पर होती है.

No comments:

Post a Comment