एक ही दिन में जुआ के कुल 10 प्रकरण में 39 आरोपियों को गिरफ्तार कर दो कार,तीन मोटरसाइकिल, सहित नगदी रकम 77580/-रूपये जप्त
बिलासपुर से 'राकेश खरे' की रिपोर्ट
'हमसफर मित्र न्यूज'
बिलासपुर । थाना प्रभारी सरकंडा निरीक्षक परिवेश तिवारी द्वारा एवं मोपका पुलिस सहायता केंद्र प्रभारी मनोज पटेल एवं समस्त सरकंडा स्टाफ के समन्वित प्रयास से कल दिनांक *3 नवंबर* 2021 को जुआ खेलने वालों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही करते हुए कुल *10 प्रकरण में 39* जुआरियों को गिरफ्तार कर उनके पास से 2 कार,तीन मोटरसाइकिल एवं नकदी रकम *77580/-* रुपए एवं ताश पत्ती जप्त किया गया है.
कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारिओ के मार्गदर्शन में दिवाली पूर्व उक्त कार्यवाही को अंजाम दिया गया है.
No comments:
Post a Comment