बाप ने बेटी का हाथ पकड़ कर रखा और भाई ने बहन की गर्दन काटकर ले लिया जान - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Saturday, October 30, 2021



 बाप ने बेटी का हाथ पकड़ कर रखा और भाई ने बहन की गर्दन काटकर ले लिया जान 

'हमसफर मित्र न्यूज' 


हल्द्वानी।  बाप ने अपने ही जिगर के टुकड़े की गर्दन चाकू से काटी तो बेटे ने भी उसका साथ दिया। दोनों  किसी कीमत पर बेटी को जिंदा नहीं छोडऩा चाहते थे। यही कारण था कि घर में घुसकर एक बार गर्दन काटने के बाद उनका दिल नहीं भरा। अस्पताल ले जाते समय उन्होंने रास्ते में घेरकर दोबारा गर्दन काटकर बेटी के साथ रिश्तों का भी कत्ल कर दिया।  


दरअसल, मौत की पूरी वजह बेटी कायनात का पड़ोसी के साथ निकाह करना था। ऐसा नहीं कि बेटी ने सलमान से निकाह की बात स्वजनों को नहीं बताई थी। स्वजन निकाह को राजी नहीं हुए तो वह अपनी खुशी के लिए घर छोड़कर भाग गई थी। वह अपनी जिंदगी को हंसी खुशी सलमान के साथ बिताना लेकिन स्वजनों को यह रास नहीं था। उन्होंने पहले ही जान से मारने की धमकी दी थी। कायनात को यकीन नहीं था कि उसके पिता व भाई एक दिन हत्या कर देंगे। शुक्रवार को वह हाथों में मेहंदी लगाने के लिए ससुराल आई थी। इसी बीच पिता व भाई ने उसकी जान ले ली।


खून से लथपथ हुए मेहंदी के हाथ

 

पिता-पुत्र ने हाथ में मेहंदी लगाते समय ही कायनात पर हमला किया। मेहंदी उसके एक ही हाथ में लगी थी। वह हाथ भी लतपत हो गए। मृतका की सास नरगिस जहां ने बताया कि शुक्रवार की रात उनकी रिश्तेदारी में निकाह था। वहीं जाने के लिए बहू हाथों में मेहंदी लगा रही थी। घटना के दौरान वह पड़ोस में लोन के संबंध में चल रही मीटिंग में गई थी।  


पड़ोसी चाहते तो बच जाती कायनात की जान


पड़ोसी अगर चाहते तो कायनात की जान बच सकती थी। लेकिन दो परिवारों के बीच झगड़े को लेकर बीच में कोई नहीं पडऩा चाहता था। जिस वक्त कायनात पर जानलेवा हमला हुआ मोहल्ले के कई युवा गली में ही थे। महिलाएं भी पूरे मौत के मंजर को देख रही थी।


जिगर के टुकड़े की गर्दन काटी बेटे ने दिया साथ


नरगिस जहां ने बताया कि बहू अस्पताल पहुंच जाती तो उसकी जान बच जाती। आरोपित सलीम व उसका बेटा घर में घुसकर चाकू से हमला करने के बाद फरार हो गए थे। वह घर पहुंची तो बेटा-बहू दोनों खून से सने हुए थे। बेटे को उसके साथी अस्पताल ले गए, जबकि बहू को घर से ऊपर लाते ही हमलावर फिर पहुंच गए। इस दौरान बाप ने अपनी बेटी के हाथ पकड़े और उसके बेटे ने गर्दन काट दी। वारदात के समय सलीम के दोनों भाई भी बहू को मारने के लिए चिल्ला रहे थे।


अंधेरे का फायदा उठाकर भागे आरोपित


अंधेरे होने का आरोपितों ने फायदा उठाया। हत्या के बाद दोनों पिता-पुत्र ही स्वजनों के साथ घर से फरार नहीं हुए। उनके अन्य रिश्तेदार भी घर छोड़कर भाग गए। पुलिस ने उनकी तलाश शुरू कर दी है।  

 

फोरेंसिक टीम ने लिए साक्ष्य


घटना के बाद फोरेंसिक टीम भी घटनास्थल पर पहुंची। टीम ने खून, मृतका के बाल, नाखून के सेंपल लिए। एफएसएल के संयुक्त निदेशक डा. दयाल शरण शर्मा ने बताया बहुत जल्द रिपोर्ट सामने आ जाएगी। 



'जागरण' से साभार 

No comments:

Post a Comment