बिल्हा में आजादी का अमृत महोत्सव का कार्यक्रम मनाया गया
'हमसफर मित्र न्यूज'
बिल्हा। आजादी का अमृत महोत्सव भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा पूरे भारतवर्ष में आजादी का अमृत महोत्सव का कार्यक्रम मनाया जा रहा है जिसके तहत आज जनपद पंचायत बिल्हा में लोगों को राशन कार्ड पेंशनकार्ड एवं दिव्यांग लोगों को इंस्ट्रूमेंट देकर आज के इस कार्यक्रम को मनाया गया जिसमें स्कूली बच्चों को सरस्वती साइकिल योजना के तहत साइकिल व गणवेश पुस्तक वितरण किया गया। साथ ही अन्य विभागों से भी हितग्राहियों को आवश्यकतानुसार सामग्री वितरण किए गए इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व्यवहार न्यायालय के न्यायाधीश . पार्थ तिवारी. श्याम कुमार साहू, तहसीलदार कृष्ण कुमार जयसवाल, नायब तहसीलदार अकाश गुप्ता, फूड इंस्पेक्टर श्रीमती विनीता दास पटवारी पराग महिलांगे, बी ई ओ वर्मा, आर के टोंडे पंचायत जनपद पंचायत बिल्हा के उपाध्यक्ष विक्रम सिंह ठाकुर. सभापति शिवानंद सराफ. व जनपद पंचायत से समस्त सदस्य जितेंद्र कुमार निणे॔जक(गोलू) सरपंच ग्राम पंचायत परसदा भ के साथ मूढ़ी पार उपसरपंच मनोज सिन्हा , आर एस राठौर विकास खंड शिक्षा अधिकारी, केशव कुमार वर्मा शैक्षिक समन्वयक बिल्हा, राकेश शुक्ला शैक्षिक समन्वयक, जगदीश नामदेव व्याख्याता कन्या उ माध्यमिक शाला बिल्हा नामदेव , संजय बंजारे. बजरंग शर्मा केशव दिलेश्वर छविनाथ उपस्थित रहे इस कार्यक्रम में अनेको अनेक लोगों को सामान वितरित किया गया।
No comments:
Post a Comment