भारत - पाकिस्तान मैच के सटोरिया चढ़े पुलिस के हत्थे - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Monday, October 25, 2021




भारत - पाकिस्तान मैच के सटोरिया चढ़े पुलिस के हत्थे 

'हमसफर मित्र न्यूज' 


बिलासपुर । रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए वर्ल्ड कप में सट्टा खेलने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक श्री दीपक झा , अतिरेक पुलिस अधीक्षक शहर श्री उमेश कश्यप नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली साहू मैडम द्वारा भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले वर्ल्ड कप टी 20 मैच में सट्टा पर कार्यवाही हेतु दिशा निर्देश थाना प्रभारी सुखनंदन पटेल को प्राप्त हुआ कार्यवाही हेतु मुखबिर की सूचना पर आरोपी महेश कमलानी पिता खेमचन्द कामलानी उम्र 42 वर्ष निवासी राजकिशोर नगर जो कि देवरीखुर्द के सुने मकान में एलइडी टीवी देखकर मोबाइल से भारत और पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड कप टी20 क्रिकेट मैच में रुपये पैसे का दावा लगाकर सट्टा लिख रहा है दबिश देकर आरोपी के कब्जे से एलईडी टीवी मोबाईल सट्टा पट्टी एवम नकदी 6500   एवं आरोपी राजेश बजाज उर्फ राजा पिता किशन चंद बजाज उम्र 37 वर्ष निवासी मोपका सरकंडा से बुधवारी बाजार के सुने मकान से एलईडी टीवी मोबाईल सट्टा पट्टी एवम नकदी रकम 7500 रुपये जब्त किया गया कार्यवाही में थाना प्रभारी सुखनंदन पटेल उप निरी अमृत साहू सउनि भारत राठोर औऱ आर गोविंद शर्मा की विशेष योगदान रहा। 

No comments:

Post a Comment