चरित्र शंका पर बेरोजगार पति ने अपनी कमाऊ पत्नी की जान ले ली
बिलासपुर से 'राकेश खरे' की रिपोर्ट
'हमसफर मित्र न्यूज'
बिलासपुर । चरित्र शंका पर बेरोजगार पति ने अपनी कमाऊ पत्नी की जान ले ली। जीएसटी ऑफिस में चपरासी के पद पर काम करने वाली हर कुमारी खांडे का विवाह अक्षय राम भार्गव के साथ हुआ था। एक तरफ जहां हर कुमारी सरकारी नौकरी कर रही थी वही उसका पति बेरोजगार और नशेड़ी है। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच हमेशा विवाद होता रहा है। अक्षय राम अपनी पत्नी की चरित्र पर शक करता था। उसे लगता था कि उसकी पत्नी का किसी के साथ अवैध संबंध है। इसी बात पर दोनों के बीच हमेशा झगड़ा होता रहा। बताया जा रहा है कि अक्षय अक्सर अपनी पत्नी हर कुमारी को शारीरिक रूप से भी प्रताड़ित किया करता था। इसकी शिकायत कई बार महिला थाने में भी की गई थी। 4 अक्टूबर को ही दोनों को थाने बुलाकर समझाइश दी गई थी। दोनों के साथ पुलिस की अगली मुलाकात आगामी 25 अक्टूबर को होनी थी लेकिन इसी बीच अनहोनी हो गई। परिवार द्वारा भी बार-बार दोनों को समझाने के बावजूद अक्षय के दिमाग से शक का भूत उतर नहीं रहा था। बुधवार सुबह एक बार फिर हुए विवाद के बाद अक्षय भार्गव ने हथौड़ी से हर कुमारी के सर पर वार कर दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई ।इसकी खबर हर कुमारी के बच्चों ने अपने मामा को दी जो जरहाभाटा माझवापारा स्थित उनके घर पहुंचे तो लहूलुहान हालत में मृत हर कुमारी खांडे पड़ी हुई थी।इधर अपनी पत्नी को मौत के घाट उतारने के बाद हत्यारा पति अक्षय राम भार्गव खुद सिविल लाइन थाने पहुंच गया और आत्मसमर्पण कर दिया। शक के दीमक ने एक और परिवार की बलि ले ली। हालांकि पुलिस को इस मामले में अधिक मेहनत नहीं करनी पड़ी क्योंकि हत्यारे पति ने थाने पहुंचकर अपना जुर्म कबूल कर लिया है और आत्मसमर्पण भी, इससे पुलिस का काम आसान हो गया। पुलिस उसके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही कर रही है।
No comments:
Post a Comment