बिल्हा पुलिस के द्वारा दुष्कर्म के फरार आरोपी को किया गया गिरफ्तार
आरोपी करीब एक माह से पुलिस को दे रहा था चकमा
'हमसफर मित्र न्यूज'
बिल्हा । बिल्हा पुलिस ने एक महिने से फरार दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। थाना बिल्हा के अपराध क्रमांक 225/2021 धारा 376(2)(ढ) भादवि के मामले में फरार आरोपी रामकुमार कोसले पिता फेकुलाल उम्र 29 साल निवासी निपनीया थाना बिल्हा जिला बिलासपुर छ0ग0 का तलाश पता साजी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय, श्री दीपक कुमार झा के निर्देेश पर तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय ग्रामीण श्री रोहित कुमार झा तथा नगर पुलिस अधीक्षक महोदय चकरभाठा श्रीमती गरिमा द्ववेदी (अति.पु.अधी.)के मार्गदर्शन में सायबर सेल एवं मुखबीर सूचना के आधार पर तत्काल टीम गठित कर आरोपी को उसके ससुराल ग्राम झुलना जिला बेमेतरा से पकडकर थाना लाकर धारा सदर में आज दिनांक 25.10.2021 को गिरफ़्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी पारस पटेल, उप निरीक्षक आर.सी. साहू, आरक्षक शशीकांत कौशिक, राजकुमार पाटले, म.आर. बिंदा अवस्थी का विशेष योगदान रहा।
No comments:
Post a Comment