बिल्हा पुलिस ने पार्किंग से डीजल और मोबाइल चोरी करने वाले गिरोह का किया भंडाफोड़
'हमसफर मित्र न्यूज'
बिल्हा। बिल्हा पुलिस ने पार्किंग से डीजल और मोबाइल चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने शुक्रवार को मंगल स्पंज आयरन फेक्ट्री के सामने पार्किंग में खडी वाहनो का डीजल एवं वाहन में सोये हुये चालको का मोबाईल, पर्स आदि चोरी की घटनाये कुछ दिनो से हो रही थी, जिस पर तत्काल अंकुश लगाने हेतु श्रीमान् वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, श्री दीपक कुमार झा के निर्देेश पर तथा श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री रोहित कुमार झा के मार्गदर्शन में तत्काल टीम गठित कर दिनांक 07.10.2021 की रात में मुखबीर तैयनात कर निगरानी किया गया जहां खडी ट्रेलर वाहन क्रमांक सीजी 04 जेडी 7279 का डीजल टेंक नट खोलकर डीजल एवं सीजी 10 आर 4111 में सोये चालक का विवो कंपनी का मोबाईल चोरी कर मौके पे आरोपी सुरेश कुमार सोनवानी को पकडा गया प्रार्थी तिलकराम साहू के रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 236/2021 धारा 379,34 भादवि कायम कर आरोपी से पुछताछ कर मेमोरेंडम कथन लिया गया जो कि आरोपी संजय घृतलहरे उर्फ कर्रा तथा जितेंद्र घृतलहरे के साथ मिलकर डीजल व मोबाईल चोरी करना स्वीकार किया आरोपी सुरेश कुमार सोनवानी के कब्जे से चोरी की हुई डीजल एवं आरोपी संजय घृतलहरे के कब्जे से चोरी की हुई विवो कंपनी का मोबाईल कुल कीमती 12,000 रूपये को जपत कर तीनो आरोपीयो को गिर0 कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है इस कार्यवाही में थाना प्रभारी पारस पटेल, स0उ0नि0 एच आर वर्मा, आरक्षक रमेश यादव, राजकुमार पाटले का विशेष योगदान रहा।
No comments:
Post a Comment