अवैध संबंध के चलते हत्या कर पटरी पर रखी गई थी लाश
'हमसफर मित्र न्यूज'
बिल्हा। शनिवार सुबह दगोरी रेलवे स्टेशन के पास मिली लाश का प्रारंभिक जांच में अवैध संबंध का मामला सामने आया है। इस हत्याकांड के आरोप में गिरफ्तार किये गये दो युवकों से पुछताछ में यह जानकारी सामने आया है। फिलहाल पुलिस ने इस मामले को पुरी तरह से खुलासा नहीं किया है, अभी पुछताछ और बाकी है। पुरी पुछताछ और इनवेस्टिगेशन के बाद आज पुलिस द्वारा पुरी मामले का खुलासा कर सकते हैं।
काल डिटेल और सीसीटीवी फुटेज से जीआरपी पुलिस ने गांव के ही दो युवकों को गिरफ्तार किया है, जिसमें यह जानकारी प्राप्त हुई हैं। युवकों ने हत्या करने की बात कबूल कर लिया है। घटना के दिन तीनों दगोरी शराब भट्टी से देशी शराब खरीद कर पीने के बाद घटना को अंजाम दिया है।
No comments:
Post a Comment