बिल्हा में बकरी चराने गये दो लोग आकाशीय बिजली गिरने से घायल - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Wednesday, October 6, 2021



बिल्हा में बकरी चराने गये दो लोग  आकाशीय बिजली गिरने से घायल

बिल्हा से 'बृज साहू' की रिपोर्ट 

'हमसफर मित्र न्यूज' 




बिल्हा । बिल्हा में मंगलवार को आकाशिय बिजली गिरने से 2 लोग घायल हो गए हैं। नगर पंचायत बिल्हा वार्ड नं14 केशला के राजू यादव पिता परदेशी उम्र 35 वर्ष और बूटिया यादव  दोपहर करीब 1 बजे पास के ही मैदान में बकरी चराने गए थे अचानक जोरदार बारिश के साथ बिजली गर्जना कर चमकी दोनों के ऊपर हल्का असर पड़ा और  गिर गये। आसपास के लोग हालत देखकर तुरंत डायल 112 को लगाकर एम्बुलेंस बुलाया और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिल्हा भेज कर उपचार कराया तभी कुछ देर बाद दोनों को डिस्चार्ज कर घर भेज दिया  दोनों की हालत अभी वर्तमान ठीक है।

ज्ञात हो कि मंगलवार को बिल्हा क्षेत्र में भारी बारिश के साथ ही आसमान में गर्जन और चमक ज्यादा थी। इस दौरान दोनों व्यक्ति पास के ही खेत के मेड़ में बकरी चढ़ाने गए थे, जहां यह घटना हुई। मामुली झुलसने के कारण उन्हें बिल्हा शासकीय अस्पताल में ले जाया गया था जहां से प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है। 


No comments:

Post a Comment