अग्रसेन कॉलेज में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन सम्पन्न
बिल्हा से 'बृज साहू' की रिपोर्ट
'हमसफर मित्र न्यूज'
बिल्हा :- बिल्हा के शासकीय अग्रसेन महाविद्यालय परिसर में महाराजा श्री अग्रसेन जी की जयंती के उपलक्ष में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया रंगोली प्रतियोगिता की थीम महिला सशक्तिकरण महिला उत्पीड़न एवं महिलाओं की शिक्षा सहित महिलाओं की जागरूकता विषय पर आधारित थी जिसमें में कॉलेज के छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया कॉलेज परिसर में कुल सत्ताईस रंगोलियां बनाई गई जिसमें तीन कैटेगरी प्रथम डिजाइन द्वितीय कलर कांबिनेशन एवं तृतीय ओवराल आधार पर अंक निर्धारित थे कॉलेज परिसर में पहुंचे जजों के प्रतिनिधि मंडल में कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अग्रवाल समाज के अध्यक्ष विमल अग्रवाल एवं विशिष्ट अतिथि कॉलेज में जनभागीदारी की अध्यक्ष श्रीमती लक्ष्मी अग्रवाल और अग्रवाल महिला समिति की अध्यक्ष श्रीमती सुधा बंसल व कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज की प्रिंसिपल महोदया डॉक्टर प्राची सिंह सहित अतिथि के रूप में कॉलेज की जनभागीदारी प्रशासन समिति के सदस्य शैलेंद्र शर्मा सीताराम अग्रवाल जयप्रकाश तिवारी शामिल रहे मुख्य अतिथि रहे अग्रवाल समाज के अध्यक्ष विमल अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में कहा की यह कॉलेज महापुरुष महाराजा श्री अग्रसेन जी के नाम पर बना है वह समाजवाद के बहुत बड़े सुधारक सहित समाजवाद के शुभचिंतक रहे हैं उन्हीं की आदर्शों पर चलते हुए बिल्हा के अग्रवाल समाज ने आज से लगभग तीस वर्ष पूर्व बच्चों की उच्च शिक्षा के संदर्भ में नगर में ही कॉलेज खोलने की परिकल्पना की जिसके तहत बिल्हा के तत्कालीन अग्रवाल समाज की कमेटी के द्वारा शासन की अनुमति लेकर इस कॉलेज बिल्डिंग का निर्माण कर शासन को सुपुर्द किया कॉलेज निर्माण करने का मुख्य उद्देश्य नगर सहित क्षेत्र के बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करना था बच्चे उच्च शिक्षा पाकर अपने आप को आत्मनिर्भर बना सकें और एक आदर्श उदाहरण समाज में पेश कर सके पूर्व में नगर में उच्च शिक्षा का कोई भी केंद्र नहीं होने के कारण बच्चों की शिक्षा बारहवीं के बाद छात्राओं की पढ़ाई लगभग रुक सी जाती थी और कुछ छात्र बाहर जाकर उच्च शिक्षा ग्रहण कर पाते थे जिसमें यह कॉलेज भी महिला सशक्तिकरण कि एक अभूतपूर्व मिसाल कायम करता है वही महाराजा अग्रसेन जी की जयंती के अवसर पर रंगोली प्रतियोगिता के इस आयोजन पर कॉलेज के सभी शिक्षक गण एवं छात्र छात्राओं को बधाई दी वही विशिष्ट अतिथि श्रीमती लक्ष्मी गोयल ने इस सुंदर आयोजन हेतु सभी को बधाई दी कॉलेज की प्रिंसिपल महोदया डॉक्टर प्राची सिंह ने भी इस आयोजन हेतु सभी शिक्षकों व छात्र छात्राओं को बधाई देकर उनका उत्साहवर्धन किया सभी के उद्बोधन पश्चात रंगोली प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतियोगियों को अतिथियों के द्वारा क्रमशः प्रथम द्वितीय तृतीय अनुसार इनाम के रूप में प्रमाण पत्र व शील्ड प्रदान की गई उपरोक्त कार्यक्रम में कॉलेज के छात्र छात्राओं सहित सभी शिक्षक उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर श्री संजय अग्रवाल द्वारा व आभार प्रदर्शन प्रोफेसर श्रीमती शुभा वर्मा द्वारा किया गया।
No comments:
Post a Comment