दगोरी स्टेशन के पास फिर मिली लाश, एक युवती की लाश ट्रैक पर पड़ीं मिली - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Friday, October 22, 2021

 

दगोरी स्टेशन के पास फिर मिली लाश, एक युवती की लाश ट्रैक पर पड़ीं मिली

'हमसफर मित्र न्यूज' 


बिल्हा। दगोरी स्टेशन के पास फिर एक लाश मिलने से सनसनी फैल गई। लाश एक युवती की हैं। बुधवार रात एक बजे ट्रेन के चालक ने पुलिस को सूचना दी कि ट्रैक पर एक युवती चलती ट्रेन के सामने कूद कर आत्महत्या कर ली। बिल्हा पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना में लिया।

युवती की पहचान ग्राम घोघरा निवासी ममता कुर्रे पिता शंकर कुर्रे 19 वर्ष के रूप में पहचान की गई। वह किसी अज्ञात कारणों से रेलवे ट्रैक पर आकर आत्महत्या कर ली।

ज्ञात हो कि पिछले 17 अक्टूबर को भी दगोरी रेलवे स्टेशन के पास एक लाश मिली थी। जिसे हत्या कर लाश को पटरी पर रखने की जानकारी मिली। इस घटना के तीन दिन बाद फिर से उस क्षेत्र के रेलवे ट्रैक पर लाश मिलने से हड़कंप मच गया है।

No comments:

Post a Comment