डीजे वाले बाबू को सरकंडा पुलिस ने किया गिरफ्तार
बिलासपुर से 'राकेश खरे' की रिपोर्ट
'हमसफर मित्र न्यूज'
बिलासपुर । वरिष्ठ अधिकारिओ के निर्देशानुसार आपत्तिजनक ध्वनि के साथ बसंत विहार चौक में D.J.चलाने वाले आरोपी यतेंद्र साहू पिता विनोद 21 साल निवासी ग्राम पेंडाराचापा मुंगेली के कब्जे से माजदा क्रमांक cg 07 bh 3680 के विरुद्ध धारा 4,5,15 कोलाहल अधिनियम के तहत विधिवत कार्यवाही क़ी गई.
बीमार व वृद्ध पीड़ितों द्वारा सरकंडा पुलिस को अत्यधिक ध्वनि प्रदूषण से अपनी असहनीय पीड़ा के बारे में सरकंडा पुलिस को दूरभाष पर सूचना देकर कार्यवाही के लिए निवेदन किया था. घटनास्थल के पास ही अपोलो हॉस्पिटल भी स्थित होने से मामले क़ी गंभीरता को समझते हुए सरकंडा पुलिस द्वारा विधिवत dj पर कार्यवाही क़ी गई.
No comments:
Post a Comment