केशला में छत्तीसगढ़ी प्रीत के डोरी लोक कला मंच द्वारा किया गया जसगीत की प्रस्तुति
बिल्हा से 'बृज साहू' की रिपोर्ट
'हमसफर मित्र न्यूज'
बिल्हा । केशला महामाया चौक में छत्तीसगढ़ी लोक कला मंच के मुख्य गायक कलाकार जगन्नाथ साहू एवं भागवत सप्रे के द्वारा जसगीत की शानदार प्रस्तुति दी गई महामाया महिला स्व सहायता समूह ने नौ दिन के लिये माँ दुर्गा जी की मूर्ति स्थापित कर ग्राम के सुख समृद्धि की कामना की वही नवरात्रि के चौथे दिन रात्रि में जसगीत की कार्यक्रम रखा जिसमे मांदर बजाने के लिए उत्तम दास मनहरण यादव पेड के लिये रघुनाथ साहू ऑर्गन भागवत सप्रे करतार खम्हन लाल मंजीरा रामेश्वर यादव गोलू और संचालक के रूप में संजय रजक ने प्रस्तुति दी साथ ही वार्ड क्रमांक 14 केशला के पार्षद प्रतिनिधि बृजनंदन साहू महिला समूह के अध्यक्ष मीना यादव सचिव रामकली यादव सहित गांव के सैकड़ो श्रद्धालु माता का जसगीत के आनंद लिए।
No comments:
Post a Comment