रायपुर से बिल्हा में चोरी करने आया चोर चढ़ा पुलिस के हत्थे - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Tuesday, October 19, 2021

 

रायपुर से बिल्हा में चोरी करने आया चोर चढ़ा पुलिस के हत्थे


'मनितोष सरकार' (संपादक) की रिपोर्ट 

'हमसफर मित्र न्यूज' 





बिल्हा। रायपुर से चोरी करने आए चोर को बिल्हा पुलिस ने धर दबोचा। रविवार - सोमवार की रात रायपुर से ट्रेन में बिल्हा स्टेशन में उतर कर नगर में चोरी कर रहा था। इस दौरान रात्री गस्त में निकले बिल्हा पुलिस शशिकांत जायसवाल ने अकेले लड़के को देखकर उससे पुछताछ की। पुछताछ के दौरान उसके पास तीन नग मोबाइल बरामद हुआ जो चोरी का था।


रात करीब तीन बजे बिल्हा पुलिस शशिकांत जायसवाल ने 112 के ड्राइवर चंद्रा के साथ गस्त पर थे तभी रायपुर के आमापारा थाना आजाद चौक निवासी 20 वर्षीय युवक अजय राठौर उर्फ रवि रास्ते में मिला, उससे पुछताछ करने पर पता चला कि बिल्हा निवासी प्रतीक शर्मा के घर के खिड़की के जाली हटा कर दो नग मोबाइल एवं 15 रुपये नगद राशि चोरी कर लिया। इसी तरह चोर पकड़े जाने पर बिजली विभाग के कर्मचारी राजेश देवांगन भी थाने पहुंच कर शिकायत दर्ज करायी कि उसके घर से भी एक मोबाइल चोर ने चोरी कर लिया।


मालूम हो कि बिल्हा में लगातार चोरी की मामला बढ़ रहा हैं। पिछले दिनों कई घरों और दुकानों में चोरी की वारदात हो चुकी है। 'हमसफर मित्र न्यूज' में चोरी की वारदात को लगातार छपने के बाद पुलिस सक्रिय हुआ और रात्री गस्त में चौकन्न हुए। अभी पकड़े गए चोर आदतन है, इसके द्वारा और भी चोरी होने की आशंका जतायी जा रही हैं।

No comments:

Post a Comment