खुशनुमा माहौल में मनाया गया, ईद मिलाद्दुन नबी का पर्व, अमन-चैन की दुआएं मांग कर किया कार्यक्रम का समापन
'सुनील कुमार रात्रे' की रिपोर्ट
'हमसफर मित्र न्यूज'
धरसीवां के नगर पंचायत कुंरा में ईस्लाम धर्म के मानने वालों ने आज 19अक्टुबर2021 को बरोज मंगलवार को ईद मिलाद्दुन नबी का पर्व बड़े ही खुशनुमा माहौल में बड़े ही बेहतरीन अंदाज में मनाया।
मुस्लिम समाज कुंरा के अध्यक्ष फज़ल मोहम्मद ने बताया कि यह मुस्लिमो का सबसे बड़ा पर्व है, उर्दू महिने के हिसाब से आज ही के दिन 12 रबिउलअवल को हजरत मुहम्मद सल्ललाहो अलेहे व सल्लम जो ईस्लाम धर्म संस्थापक हैं, जो पूरे संसार के लिए रहमत बनकर इस धरती पर आज से लगभग 1500साल पूर्व अरब के मक्का शहर में पैदा हुए थे, आप स0 इस दुनियां में जाहिरी तौर पर 63साल की बा हयात रहे।
हुसैनी सेना कुंरा के उपाध्यक्ष नजीब अशरफ ने बताया कि आज ही के दिन पूरे दुनियां के ईस्लाम धर्म के मानने वाले मुसलमान हजरत मुहम्मद सल्ललाहो अलेहे व सल्लम के यौमे विलादत को जश्न के रूप में सदियों से मनाते आ रहे हैं। पूरी दुनियां साथ-साथ वतने हिन्दुस्तान के मुस्लमान भी इस पर्व को सदियों से जश्न के रूप में मनाते आ रहे हैं। भारत सरकार के द्वारा इस पर्व के दिन सरकारी अवकाश भी घोषित किया गया है।
पूरी दुनियां के साथ छत्तीसगढ़ में भी इस पर्व को यहां के रहने वाले मुसलमान समुदाय के द्वारा हमेशा जश्न के रूप में मनाया जाता है, हजरत मुहम्मद सल्ललाहो अलेहे व सल्लम के यौमे विलादत के मौके पर जूलूस निकालकर हाथ में झंडे लेकर स0 के उपर सलाम व दरूद पेश किया जाता है।
धरसीवां छेत्र में भी हजरत मुहम्मद सल्ललाहो अलेहे व सल्लम के यौमे विलादत के मौके पर खुशनुमा अंदाज में लगभग पूरे क्षेत्र में जश्न मनाया गया एवं देश-दुनियां की अमन-चैन की दुआएं मांगी गईं।
आज के जुलूसे मोहम्मदी में मुस्लिम समाज कुंरा के अध्यक्ष फज़ल मोहम्मद, उपाध्यक्ष राजू भाई,हाजी मुनव्वर खान,नजीब अशरफ़, आवेश खान,रकीब मोहम्मद, मोहसिन उल्ला खान,इश्तेयाक खान,शादिक मोहम्मद, अब्दुल कादिर,अल्तमस खान आदि मुस्लिम समाज के लोग उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment