रोड बनाने की मांग को लेकर औद्योगिक क्षेत्र में ग्रामीणों ने लगाया जाम आश्वासन के बाद हटे ग्रामीण
दुर्गा प्रसाद बंजारे की रिपोर्ट
'हमसफर मित्र न्यूज'
धरसींवा-औद्योगिक क्षेत्र सिलतरा के ग्रामीणों ने अचानक अपनी मांगों को लेकर जाम लगा दिया जिससे गाड़ियों की लंबी कतार लग गई लोगों को आने जाने का रास्ता बंद कर दिया गया जिससे मौके पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया वही ग्रामीणों ने बताया कि इस क्षेत्र में उद्योग होने के कारण भारी भरकम गाड़ी चलती है जिससे रोड की हालत जर्जर हालत हो गई है जिससे आने जाने वाले लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है जिसे लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधि,स्कुली बच्चे, महिलाएं बड़ी संख्या में धरना प्रदर्शन में उपस्थित थे वहीं आपको बता दें कि ग्रामीण मुंडन होकर विरोध प्रदर्शन किया मौके पर पुलिस बल के साथ साथ, तहसीलदार,सीएसपी उरला, टीआई धरसीवां, CSIDC के अधिकारियों ने स्थानीय जनप्रतिनिधि से बातचीत कर जल्द से जल्द रोड बनाने के अश्वाशन पर हटे लेकिन CSIDC के अधिकारियों ने बताया कि उनके क्षेत्र में उद्योग के रोड आते हैं बाकी रोड प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत आते हैं जोकि हमारा कार्य में नहीं आता जिससे ग्रामीण रोड नहीं बनाने पर रोड बंद करने की बात कही जबकि उस क्षेत्र में उद्योग भी है उन उद्योगों का कहना है CSIDC को इसके लिए टैक्स देते हैं अब देखना यह है कि यह रोड CSIDC बनाते हैं या प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनती है क्योंकि इस पर भारी भरकम वाहन चलती है, फिलहाल अश्वासन के बाद ग्रामीण वहां से हटे है, जिसमें मुख्य रुप से जिला पंचायत सदस्य हरिशंकर निषाद, राजेश वर्मा,नीलमणि परगनिहा, सुनील, नंद लाल यादव, आसपास के जनपद ,सरपंच, ग्रामीण स्कूली बच्चे कामगार वाले मुख्य रूप से उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment