शासकीय इंग्लिश मीडियम स्कूल केशला में जनभागीदारी समिति का बैठक सम्पन्न
बिल्हा से 'बृज साहू' की रिपोर्ट
'हमसफर मित्र न्यूज'
बिल्हा । आज दिनांक 25/10/2021 को शास. पूर्व माध्य. शाला केशला (अंग्रेजी माध्यम ) में शाला प्रबन्ध समिति का बैठक रखा गया जिसमें प्रमुख रुप से बच्चों की दैनिक उपस्थिति, बच्चों की पढ़ाई लिखाई , शाला भवन की रंग रोगन , मरम्मत कार्य, शाला प्रांगण की साफ सफाई, मुख्य गेट की ताला को तोड़ना, लड़को की शौचालय निर्माण, एवम अतिरिक्त कक्ष निर्माण (बैठक व्यवस्था ) पर विशेष चर्चा किया गया जिसमें प्रमुख रुप से शाला प्रबंध समिति के अध्यक्ष श्री मोहित राम, वार्ड 15 पार्षद श्री लक्ष्मीनारायण नौरंगे, वार्ड पार्षदप्रतिनिधि 14 श्री बृजनंदन साहू, एल्डर मेन श्री श्याम लाल कोशले , रामप्रकाश साहू सदस्य, प्रधान पाठक श्री मती एम. एम. मिंज, श्याम नाथ बनर्जी, जे एल शेखर, मोहन चंद्रा, गोपाल पटेल, मदन एक्का, श्रीमती यामिनी देवांगन की गरिमामययी उपस्थिति में संपन्न हुई ।
No comments:
Post a Comment