फिल्म अभिनेता शाहरुख खान का बेटा गिरफ्तार, जानें क्या है वजह
'हमसफर मित्र न्यूज'
मुंबई। फिल्म अभिनेता शाहरुख खान के बेटा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। ड्रग्स मामले में बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरूख खान का बेटा आर्यन खान का गिरफ्तार हो चुका है, बता दें एनसीबी ने शनिवार को कॉर्डेला द इम्प्रेस नाम के एक क्रूज शिप पर छापा मारा था. इस दौरान यहां पर तब रेव पार्टी चल रही थी. एनसीबी ने रेव पार्टी में शामिल सभी लोगों का ब्लड का सैंपल लिया और सबसे पूछताछ की जा रही है. इस मामले में आर्यन समेत 8 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
जानकारी के मुताबक आर्यन की मोबाइल चैट से इस बात का खुलासा हुआ है कि वह नियमित रुप से ड्रग्स का सेवन किया करता था और मंगाया करता था. इस मामले में एनसीबी ने 8 लोगों हिरासत में लिया है जिनसे कड़ी पूछताछ की जा रही है. जिनमें आर्यन खान, मुनमुन धामेचा, अरबाज मर्चेंट, विक्रांत चोकर, नुपुर सारिका, इस्मीत सिंह, मोहक जसवाल, गोमित चोपड़ा शामिल है.
आपको बता दें एनसीबी ने शनिवार को कॉर्डेला द इम्प्रेस नाम के एक क्रूज शिप पर छापा मारा था. इस दौरान यहां पर तब रेव पार्टी चल रही थी. एनसीबी ने रेव पार्टी में शामिल सभी लोगों का ब्लड का सैंपल लिया और सबसे पूछताछ की जा रही है.
No comments:
Post a Comment