पेट्रोल पंप शुभारंभ : नेता प्रतिपक्ष के कर कमलों से
बरतोरी से 'नरेश जायसवाल' की रिपोर्ट
'हमसफर मित्र न्यूज'
बिल्हा। ग्राम बरतोरी में नया पेट्रोल पंप बरतोरी दगोरी रोड में स्थित का शुभारंभ हुआ जिसमें माननीय श्री धरमलाल कौशिक नेता प्रतिपक्ष छत्तीसगढ़ विधानसभा एवं माननीय श्री भूपेंद्र सवन्नी प्रदेश महामंत्री जी के द्वारा शुभारंभ किया गया ।
श्री कौशिक जी ने कहा कि यह क्षेत्र की गौरव की बात है कि अब ग्रामीण क्षेत्रों में होती थी पेट्रोल व डीजल की समस्या दूर हो गया पेट्रोल पंप के मालिक को अग्रिम बधाई व शुभकामनाए दिया।
इस अवसर पर : कृष्णा कुमार कौशिक,डॉ. लक्ष्मण यादव सभापति प्रतिनिधि ज.प.बिल्हा, सोमेश तिवारी, डॉ. रामकुमार कौशिक, डॉ गोविंद यादव, वीरेन्द्र, गणेश, दिनेश, नरेश जायसवाल मीडिया प्रभारी युवा मोर्चा, आशु, कीर्ति, बंटी, मनहरण, मोनु, मनीष, व सभी नागरिक उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment