बामन गांव के पीड़ितों ने गधे को गुलाब जामुन खिलाकर प्रशासन के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

.com/img/a/
Sarkar Online Center

Breaking

Followers

Youtube

Saturday, October 2, 2021

demo-image
IMG-20211002-WA0001


बामन गांव के पीड़ितों ने गधे को गुलाब जामुन खिलाकर प्रशासन के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन
IMG-20211002-WA0002

'राकेश खरे' की रिपोर्ट 

'हमसफर मित्र न्यूज' 


बून्दी जिले के नैनवां में बामन गांव के बांध की पीड़ितों ने एसडीएम कार्यालय के बाहर गधे को गुलाब जामुन खिला कर प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से न्याय की लगाई गुहार। ग्रामीणों से इस बारे में बात करने पर उन्होंने बताया पिछले 24 दिनों से हम लोग अपने जमीनी हक की मांग को लेकर उपखंड अधिकारी कार्यालय पर धरना दे रहे हैं मगर प्रशासन व सरकार को यह दिखाई नहीं दिया। हमारे भूखों मरते मरते मरने तक की नौबत आ रही है और प्रशासन है कि मस्त पड़ा हुआ है। आखिर गरीब अपनी फरियाद लेकर जाए तो कहां जाए। आज हम लोगों ने गधे को प्रशासन का प्रतीक मानकर गुलाब जामुन खिला कर अधिकारियों की कार्यशैली को दर्शाते हुए अपना रोष प्रकट किया है। यदि हमे न्याय नहीं मिला तो हम लोग यही अपनी जान दे देंगे इसके लिए हम पहले भी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम नैनवा एसडीएम को इच्छा मृत्यु की मांग को लेकर ज्ञापन दे चुके हैं। जैसा कि विदित है भोमपुरा बांध जल भराव क्षेत्र में ग्रामीणो की आवास व आजीविका का साधन कृषि भूमि जलमग्न हो गई जिसके बाद कृषि भूमि आवासों को डूब क्षेत्र से बाहर निकलवाने की मांग को लेकर 24 दिन से धरना दे रहे हैं।

No comments:

Post a Comment

Contact Form

Name

Email *

Message *