’विजय मशाल का बिलासपुर जिले में भव्य स्वागत’
1971 के शूरवीरों के सम्मान में आयोजित हुआ कार्यक्रम
बिल्हा से 'राजेन्द्र डहरिया' की रिपोर्ट
'हमसफर मित्र न्यूज'
बिल्हा। भारतीय सेना के साथ पूरा देश 1971 के युद्ध में भारत की विजय की स्वर्णिम 50 वीं वर्षगांठ मनाया गया है। इस अवसर पर आयोजित स्वर्णिम विजय मशाल का भव्य स्वागत रायपुर रोड स्थित भोजपुरी टोल प्लाजा पर हुआ। सोमवार सवेरे 930 बजे जब विजय मशाल का युद्ध स्मारक भोजपुरी टोल प्लाजा सैनिकों के साथ प्रवेश हुआ तो उपस्थित जनसमुदाय रोमांचित हो उठा सभी ने अपने स्थान पर खड़े होकर मशाल को सेल्यूट किया।
मशाल टीम उमंग और पूरे जोश के साथ विजय रूपी मशाल का संचालन कर रही थी।, एडीएम अमित गुप्ता बिल्हा. तहसीलदार कृष्ण कुमार जयसवाल. जनपद सीईओ बीआर वर्मा . महेंद्र भारद्वाज . पटवारी सीताराम बंजारा सहित अन्य गणमान्य नागरिकों एवं सैन्य संगठनों के प्रमुख ने मशाल पर पुष्प चक्र अर्पित कर सम्मान किया। इस दौरान कार्यक्रम में सरपंच श्रीमती शकुन बाई साहू, सचिव भानुशंकर कौशिक, रोजगार सहायक नरेन्द्र कोशले, पंच रामचंद्र, हीरादास, महिला समूह अध्यक्ष चंद्रकली बघेल, निर्मला कोशले, गायत्री ध्रुव, व सभी सदस्य एवम राजेन्द्र साहू, हीरालाल, डोमन, लेवेंद्र , धनुष साहू, रवि ध्रुव, समस्त ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment