महिला की मौत को लेकर मचा हंगामा
बिलासपुर से 'राकेश खरे' की रिपोर्ट
'हमसफर मित्र न्यूज'
बिलासपुर। सिम्स में भर्ती महिला को सिटी स्कैन कराने ले जाते समय आक्सीजन की जरूरत पड़ी, आक्सीजन देने की व्यवस्था की जा रही थी, इस दौरान महिला की मौत हो गई। परिजन ने लापरवाही का आरोप लगाकर जमकर हंगामा मचाया। वहीं सिम्स प्रबंधन ने कहा है कि महिला को गैंगरीन था, जिसका असर मस्तिष्क तक पहुंचने से उसकी मौत हो गई है।
दंतेवाड़ा निवासी मिनाक्षी शुक्ला पति शेष नारायण शुक्ला 47 साल सितंबर महीने में अपने दामाद गनियारी निवासी हितेन्द्र शुक्ला के घर आई थीं। इस दौरान उनकी तबीयत अचानक बिगड़ को सिम्स में भर्ती कराया। डाक्टरों का कहना है कि महिला के पैर में गेंगरीन था, जिसका असर मस्तिस्क तक पहुंच गया था। महिला कोमा में चली गई थी। महिला का सिटी स्कैन कराने शनिवार को डाक्टर ने कहा, परिजन महिला को लेकर आईसीयू से निजी लैब लेकर जा रहे थे, इस दौरान महिला को सांस की तकलीफ हुई और आनन फानन में ऑक्सीजन सिलेंडर लाया गया, लेकिन ऑक्सीजन सिलेंडर लगाने के पहले ही महिला की मौत हो गई। परिजन का कहना है कि जब आईसीयू में महिला ऑक्सीजन के सहारे रही तो बाहर लाने के दौरान उसे ऑक्सीजन क्यो नहीं लगाया गया। परिजन ने आरोप लगाया है कि नर्स की लापरवाही के कारण महिला की मौत हुई है।
No comments:
Post a Comment