बूथ स्तरीय कमेटि गठित हेतु ब्लॉक अध्यक्ष ने ग्राम पंचायत अमलडीहा में बैठक ली ...... - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Sunday, October 3, 2021



बूथ स्तरीय कमेटि गठित हेतु ब्लॉक अध्यक्ष ने ग्राम पंचायत अमलडीहा में बैठक ली ......

 गणेशदत्त राजू तिवारी की रिपोर्टः

'हमसफर मित्र न्यूज' 





मस्तुरीः  3 अक्टूबर 2021रविवार ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मस्तुरी द्वारा बूथ स्तरीय कमेटी के गठन को लेकर बुथ कमेटी  ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ने ग्राम पंचायत अमलडीहा में बैठक ली, बैठक में बुथ कमेटी निर्माण हेतु ब्लॉक अध्यक्ष नागेंद्र राय ने कहा की हर बूथ पर सियान जवान व महिलाओं की कमेटी जल्द से जल्द बना ली जाए जिसके आधार पर कार्यकर्ताओं को जोन प्रभारी और सेक्टर प्रभारीयों की सक्रियता से बूथ स्तरीय कमेटियों का गठन पूर्ण किया जावे पुराने कार्यकर्ताओं ने जिन्होंने संघर्ष के दिनों में सहभागिता निभाई है इनके अलावा नए साथियों को जोड़ कर कमेटियां तैयार करने पश्चात सूची यथाशीघ्र प्रदेश कार्यालय तक भेज दी जाएं।


ब्लॉक अध्यक्ष राय ने कहा की बूथ स्तरीय कमेटियों के गठन आगामी चुनाव को देखते हुए यथाशीघ्र की जाए आने वाले समय में बूथ स्तरीय कमेटी के माध्यम से वरिष्ठ नेताओं द्वारा संपर्क किया जावेगा और कार्यकर्ताओं की बात सुनी जाएगी। उनहोंने कहा के कार्यकर्ताओं के अंदर बढ़ रही निराशा बूथ कमेटियों के गठन में बाधा बन रही है और सब कार्यकर्ताओं को महत्व मिले गैरों को महत्त्व मिलने से अपनों के बीच दर्द बढ़ रहा है यह स्थिति समाप्त होनी चाहिए।


इस बैठक में ब्लॉक अध्यक्ष अपने विचार रखे और व्यक्त किया संगठन बहुत ही स्तर पर गठन का काम किया जा रहा है और आने वाले समय में अति शीघ्र पूरा कर लिया जाएगा। ब्लॉक अध्यक्ष ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा बूथ लेवल कमेटियों के गठन को लेकर हर गाँव गाँव मैं सामान्य बैठक भी की जाएगी ताकि जल्द से जल्द कमेटियां गठित कर सूची भेजी जा सके।

इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष नागेंद्र राय ,श्रीमती किरण तिवारी  ब्लॉग उपाध्यक्ष, लक्ष्मी भार्गव सरपंच टांगर, पुतन दुबे, उत्तरा कुमार रात्रे सरपंच जोंधरा, दिनेश शर्मा उपसरपंच,राजकुमार चंदेल, विजय नामदेव उपाध्यक्ष, राजनारायण तिवारी, मीन कुमार, सचिव ब्लॉक कांग्रेस सचिव, सिताराम चौहान सरपंच अमलडीहा, हेमंत पटेल,ओमकार पैकरा कुकुर्दीकला सरपंच, ओमप्रकाश जनपद सदस्य सोन,मनसाराम मिरी पूर्व सरपंच सोनसरी, भोलाराम मिरी महामंत्री ब्लॉक मस्तुरी,बजरंग चंद्राकर,रोशनी डोडिया, ज्योति जांगडे, ताराचंद वर्मा चिल्हाटी, उक्कील पटवा,नरोत्तम पैटरा,लेखराम पटेल,योगेश कुमार पटेल,खिलेश्वर पटेल,चंद राम पटेल, विश्राम पटेल, गुहा राम पटेल, बन्नू पटेल, मनीराम पटेल,परमानंद मिर्झा,मोहितराम,सेवकराम पटेल, विष्णु केवट जोंधरा सभी कांग्रेसी कार्यकर्ता शामिल रहे।


No comments:

Post a Comment