लखीमपुर खीरी में किसान की हत्या से छत्तीसगढ़ समाजवादी पार्टी के द्वारा योगी सरकार को बर्खास्त करने की मांग एवं 302 के तहत हत्या का अभियोग दर्ज हो की मांग की
'सुनील रात्रे' की रिपोर्ट
'हमसफर मित्र न्यूज'
रायपुर:-दिनांक 03/10/2021 को उत्तरप्रदेश के लखीमपुरखीरी में केंन्द्रीय मंत्री के पुत्र द्वारा 8 किसानों को निर्दयता पूर्वक रौंद कर हत्या कर दिया जाना निकृष्टतम राजनीति की पराकाष्ठा है यह हत्या है और इस हत्या पर मंत्री महोदय के पुत्र के साथ ही योगी पर भी दफा 302 के तहत हत्या का अभियोग दर्ज हो ,आज जिला इकाई द्वारा राज्यपाल के जरिये राज्यपाल महोदया को राष्ट्रपति के नाम से ज्ञापन सौंप उत्तरप्रदेश सरकार को बर्खास्त करने की मांग समाजवादी पार्टी छत्तीसगढ़ ने राष्टीय सचिव डॉ ओमप्रकाश साहू जी के नेतृत्व में निर्वतमान प्रदेश अध्यक्ष लोहियावाहिनी रमेश यादव जी प्रदेश सचिव आनंद यादब संजय यादव ,कैफ मंजूर जिला अध्यक्ष युवजन सभा प्रतिनिधि जिला अध्यक्ष बृजेश चौरसिया जिला रायपुर के संयुक्त तत्वाधान में पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ राज्यपाल महोदया को ज्ञापन सौंप किया गया।बीजेपी सरकार की किसान विरोधी चेहरा का निकृष्टतम रूप किसानों की हत्या के रूप में सामने आई यह हत्या bjp के सरकार की चूल पर आखरी कील साबित होगी ।किसानों का बलिदान व्यर्थ नही जाएगी ।योगी पर हत्या का मुकदमा दर्ज हो इस मांग पर घड़ी चौक में अंबेडकर मूर्ति के सामने संयुक्त किसान मोर्चा के साथ धरना प्रदर्शन किया गया ।
No comments:
Post a Comment