दुर्गा विसर्जन में बड़ा हादसा गांजे से भरी कार ने 25 श्रद्धालु को कुचला, एक की मौत - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Friday, October 15, 2021

 

दुर्गा विसर्जन में बड़ा हादसा गांजे से भरी कार ने 25 श्रद्धालु को कुचला, एक की मौत

'हमसफर मित्र न्यूज' 


पत्थलगांव । दुर्गा विसर्जन के दौरान गांजा से भरें कार अनियंत्रण हो कर श्रद्धालुओं को कुचलते हुए निकल गया। इस घटना के बाद ग्रामीणों ने कार को रोक कर उसमे आग लगा दी । इस घटना में एक श्रद्धालु की मौत हो गई है तो वहीं पांच गंभीर रूप घायल बताये जा रहे है । इस दर्दनाक घटना के बाद पूरे इलाके में आक्रोश फैला हुआ है । वहीं मृतक और घायलों के परिजनों ने थाने का घेराव भी कर दिया है । वहीं इस मामले में ASI को सस्पेंड भी कर दिया गया है ।

 

बता दें जशपुर जिले में दशहरा के दिन एक दर्दनाक हादसा हुआ है । गांजे से भरी एक कार ने 25 श्रद्धालुओं को कुचल दिया । जिससे एक की मौत हो गई है , जबकि 20 लोग घायल हुए हैं । इनमें दो की हालत गंभीर है । पत्थलगांव में दुर्गा विसर्जन को लेकर श्रद्धालुओं की भीड़ जमा हुई थी । इसी दौरान गांजे से भरी एक तेज रफ्तार कार वहां पहुंची और ड्राइवर ने ब्रेक ही नहीं । ये हादसा दोपहर करीब डेढ़ बजे हुआ । जिसके बाद गुस्साई भीड़ ने कार में आग लगा दी । गुस्साए लोगों ने गुमला – कटनी नेशनल हाइवे पर मृतक का शव रखकर चक्काजाम कर दिया है ।


जशपुर जिले के एसपी विजय अग्रवाल ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है , जबकि दो लोग गंभीर रुप से घायल हैं । जिसकी मौत हुई है , उसका नाम गौरव अग्रवाल है । वहीं गाड़ी चला रहे आरोपियों के नाम बबलू विश्वकर्मा , पिता राधेश्याम , 21 साल , सिंगरौली , बैढ़न और शिशुपाल साहू , पिता रामजन्म साहू , 26 वर्ष , निवासी बरगवान , थाना बरगंवा , जिला सिंगरौली हैं । हादसे के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई और आस – पास के लोगों ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है । मौके पर पुलिस भी पहुंच गई है । घटना के बाद गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने जांच के आदेश भी दे दिए हैं । साथ ही ये कहा है कि दोषी के खिलाफ कार्रवाई होगी । कलेक्टर रितेश अग्रवाल ने कहा है कि घटना दुखद घटना है । उन्होंने लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है ।

देखें विडियो - 


No comments:

Post a Comment