छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस पर 1 नवम्बर को होंगे भव्य समारोह, कई कलाकार दिखाएंगे जलवा
'दुजेय साहू' की रिपोर्ट
'हमसफर मित्र न्यूज'
नवागढ़- 1 नवम्बर 2021 को छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में सुकुलपारा नवागढ़ में स्थित गुरुकुल विद्यालय में सुबह 11 बजे से 4 बजे तक "छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया" कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ के जाने माने गीतकार तथा 'नन्दा जाही का' फेम के सुप्रसिद्ध 'मीर अली मीर' जी होंगे साथ ही अतिथि कवि के रूप में व्यंग्यकार रमेश कुमार चौहान एवं हास्य व्यंग्य के बाण चलाने वाले मनोज कुमार श्रीवास्तव होंगे। अध्यक्षता की शोभा बढ़ाते हुए नगर के प्रतिष्ठित युवा एवं नागरिक विकासधर दीवान उपस्थित रहेंगे।
कार्यक्रम की सम्पूर्ण रूपरेखा विद्यालय के संचालक राजेश दीवान जी ने तैयार किया है। यह कार्यक्रम छत्तीसगढ़ की परंपरा, प्रतिष्ठा और छत्तीसगढ़ी की महत्ता को उजागर करने के उद्देश्य से आयोजित की जाएगी। कार्यक्रम में विभिन्नता में एकता के साथ बहुत कुछ देखने को मिलेगा।
No comments:
Post a Comment