रायपुर,गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू की पहल पर 18 वर्षों बाद नगर सेना,अग्निशमन एवं एसडीआरएफ के अधिकारी हुए पदोन्नत, - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Friday, October 1, 2021



रायपुर,गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू की पहल पर 18 वर्षों बाद नगर सेना,अग्निशमन एवं एसडीआरएफ के अधिकारी हुए पदोन्नत,

रायपुर से 'मनोज शुक्ला' की रिपोर्ट 

'हमसफर मित्र न्यूज' 


रायपुर, 1 अक्टूबर 2021/ गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू की विशेष पहल पर नगर सेना, अग्निशमन एवं एसडीआरएफ (होमगार्ड) के अधिकारी को 18 वर्ष बाद पदोन्नति मिली है। पदोन्नत अधिकारी सुरेश ठाकुर को अतिरिक्त प्रधान सेनानी के पद पर पदोन्नत करते हुए संचालक अग्निशमन एवं एस.डी.आर.एफ. प्रशिक्षण केंद्र परसदा में प्रतिनियुक्ति पर भेजा गया है।

मंत्री  ताम्रध्वज साहू की इस पहल के लिए सुरेश कुमार ठाकुर सहित छत्तीसगढ़ नगर सेना, अग्निशमन एवं एसडीआरएफ राजपत्रित अधिकारी संघ अधिकारियों ने आज यहां गृह मंत्री से उनके निवास कार्यालय में सौजन्य मुलाकात कर धन्यवाद ज्ञापित किया।

No comments:

Post a Comment