नेशनल फेडरेशन ऑफ स्टेट कोऑपरेटिव बैंक नवी मुंबई के संचालक मंडल की बैठक आज मुंबई के एक निजी होटल में रखी गई.. - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Saturday, September 25, 2021

 

नेशनल फेडरेशन ऑफ स्टेट कोऑपरेटिव बैंक नवी मुंबई के संचालक मंडल की बैठक आज मुंबई के एक निजी होटल में रखी गई.. 

नेफ्सकाब राष्ट्रीय स्तर की सिर्फ सहकारी संस्था है नेफ्सकाब के संचालक मंडल की बैठक में अपेक्स बैंक के अध्यक्ष बैजनाथ चंद्राकर को नेफ्सकाब का राष्ट्रीय डायरेक्टर बनाया गया है.. 

 गणेशदत्त राजू तिवारी की रिपोर्टः

'हमसफर मित्र न्यूज' 





बैजनाथ चंद्राकर ने नेफ्सकाब के डायरेक्टर के पद पर मनोनीत होने पर राष्ट्रीय स्तर पर छत्तीसगढ़ को एक सशक्त प्रतिनिधित्व मिला है.. एवं छत्तीसगढ़ का गौरव भी बढ़ा है.. इसे राष्ट्रीय स्तर पर सहकारी आंदोलन को नई दिशा और गति मिलेगी.. साथ ही छत्तीसगढ़ की सहकारिता की समस्याओं का राष्ट्रीय स्तर पर निवारण करने में सुविधा होगी.. बैठक में राष्ट्रीय स्तर पर सिर्फ सहकारी संस्थाओं के पदाधिकारीगण मौजूद रहे.इस अवसर पर नेफ्सकाब के राष्ट्रीय अध्यक्ष कोंदुरु रविंद्र राव, कृभको के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रपाल यादव, नाबार्ड के चेयरमैन जीआर चीताला, नाफेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष बैजन्द्र सिंह, गुजरात के पूर्व मंत्री एवं गुजरात स्टेट कोऑपरेटिव बैंक के संचालक दिलीप संधाली, को-ऑपरेटिव बैंक एसोसिएशन के अध्यक्ष घनश्याम भाई अमीन, नाफेड उपाध्यक्ष सुनील कुमार मिश्रा, एनसीडीसी के प्रबंधक संचालक संजय नायक, नेफ्सकाब के प्रबंधक संचालक बी सुब्रमण्यम अपेक्स बैंक छत्तीसगढ़ के डीजीएम भूपेश चंद्रवंशी, प्रबंधक अभिषेक तिवारी मौजूद रहे.. राष्ट्रीय स्तर के शीर्ष सहकारी पदाधिकारियों द्वारा बैजनाथ चंद्राकर को संचालक बनाए जाने पर बधाई दिया गया.. बैठक के अंत में बैजनाथ चंद्राकर द्वारा नेफ्सकाब की बैठक में छत्तीसगढ़ में निकट भविष्य में राष्ट्रीय सहकारी सम्मेलन का आयोजन किया जाना प्रस्तावित किया गया.. जिसके लिए सभी पदाधिकारियों द्वारा सहमति व्यक्त की गई..


No comments:

Post a Comment