मृतक की दूसरी पत्नि तथा उसके प्रेमी ने मिलकर दिया हत्या की घटना को अंजाम। पुलिस को सूचना दिये बिना मृतक के अंतीम संस्कार करने की तैयार में थे आरोपी।
अवैध संबंध बनी हत्या की वजह
बिलासपुर से 'राकेश खरे' की रिपोर्ट
'हमसफर मित्र न्यूज'
पुलिस को अधिक उम्र तथा बीमारी के कारण शरीर कमजोर होने से स्वभाविक मौत से मृत्यु होना बता रहे थे। घटना के पश्चात् आरोपी नारायण खाण्डे भागने के प्रयास में नया बसस्टैण्ड तिफरा से गिरफ्तार किया गया।
नाम आरोपीगण- 1. सावित्री ठाकुर पति बलराम सिग ठाकुर उम्र 35 वर्ष निवासी कोरियापारा तिफरा थाना सिरगिट्टी बिलासपुर 2. नारायण खाण्डे पिता रामलाल खाण्डे उम्र 36 वर्ष निवासी
मेलवापारा रतनपुर थाना रतनपुर हा.मु. कोरियापारा तिफरा । नाम मृतक - बलराम ठाकुर पिता तिलक सिंह ठाकुर उम्र 62 वर्ष निवासी कोरियापारा तिफरा थाना सिरगिट्टी जिला बिलासपुर
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 01.09. 2021 को कोरियापारा सिरगिट्टी में मृतक बलराम ठाकुर की मृत्यु बीमारी तथा अधिक उम्र के कारण शरीर कमजोर होने से हुई है की सूचना पर मर्ग क 65 / 2021 धारा 174 जाफौ कायम कर जांच कार्यवाही में की जा रही थी। जांच दौरान पुलिस को मृतक के स्वभाविक मृत्यु पर संदेह हुआ परन्तु मृतक की दूसरी पत्नि के द्वारा पुलिस को बताया जा रहा था कि इसकी पत्नि की मृत्यु बीमारी के कारण हुई हैं व लम्बे समय से बीमार था। मृतक के दूसरी पत्नि की गतिविधी प्रारम्भ से ही संदिग्ध थी वह अकाल मृत्यु की सूचना पुलिस को नहीं देना चाहती थी परन्तु उसने अपने परिचित प्रदीप सोनी पिता रामजीत सोनी को बताया था कि उसके पति की मृत्यु बीमारी के कारण हो गई है इस पर संदेह होने पर प्रदीप सोनी के द्वारा डायल 112 को फोन कर घटना के संबंध में सूचना दिया गया साथ ही मृतक की स्वभाविक मृत्यु नही हुई है इस पर भी संदेह व्यक्त किया गया बाद मे सिरगिट्टी पुलिस मौके पर पहुँच कर शव पंचनामा की तथा बार-बार पुलिस द्वारा पूछने पर भी मृतक के पत्नि द्वारा उसके पति की मृत्यु बीमारी से हुई है यही बात बताती रही। आस पास के लोगों से पुलिस ने पूछताछ किया तो उन लोगों ने भी स्वभाविक मृत्यु की घटना को संदेह व्यक्त किया परन्तु पुलिस को किसी प्रकार की स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पायी जिससे शव पंचनामा मे यह स्पष्ट हो कि मृतक की मृत्यु स्वभाविक न होकर हत्या है तब पुलिस के पास कारण स्पष्ट करने के लिये शव परीक्षण रिपोर्ट ही एक मात्र विकल्प थी। शव परीक्षण रिपोर्ट प्राप्त होने पर डॉक्टर द्वारा यह नतीजा दिया गया कि किसी रस्से से मृतक के गला को घोटा गया है और उसे थोड़ी बहुत चोट मृत्यु पूर्व आयी है तथा रस्सी से गला घोटकर उसकी हत्या करने पर ही मृत्यु हुई है। शव परीक्षण रिपोर्ट आने पर कुछ समय था इस दौरान सिरगिट्टी पुलिस द्वारा इस संदिग्ध मृत्यु के घटनाक्रम की सूचना वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर श्री दीपक कुमार झा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री उमेश कश्यप तथा नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली श्रीमति स्नेहल साहू को दी गयी तथा वरिष्ठ अधिकारियों से आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त कर सिरगिट्टी पुलिस घटना में छिपे हुये अपराध को ढूँढने में व्यस्त हो गयी। इसी दौरान कुछ विश्वसनी लोगों से जानकारी मिली कि मृतक की पत्नि सावित्री ठाकुर लगभग 20 वर्ष पूर्व मृतक से शादी की और मृतक और सावित्री के उम्र के बीच लगभग 20 वर्ष का अंतर था। सावित्री अपने पति से 20 वर्ष छोटी थी और उसका विवाहेत्तर संबंध भी था। शव परीक्षण रिपोर्ट से यह स्पष्ट हो गया था कि मृतक की हत्या की गयी है तब पुलिस ने मृतक और उसकी दूसरी पत्नि सावित्री के बीच उम्र के अधिक अंतर तथा दूसरे पुरूष से विवाहेत्तर संबंध को शक का आधार मानकर जांच कार्यवाही बढ़ाया गया तब यह स्पष्ट हुआ कि सावित्री का अवैध संबंध पिछले 08-09 वर्षों से नारायण खाण्डे निवासी मेलवापारा रतनपुर से है और नारायण पिछले 10 वर्षों से तिफरा फल मण्डी में ड्राईवर के रूप में कार्य करता है और घटना दिनांक को वह सुबह से ही अपना फोन बंद कर गायब हो गया था जिसे सिरगिट्टी पुलिस द्वारा बिलासपुर से भागने के प्रयास में नया बस स्टैण्ड तिफरा से हिरासत में लिया गया जिसे सख्ती से पूछताछ करने पर उसने सावित्री ठाकुर के साथ मिलकर बलराम ठाकुर की हत्या करना स्वीकार किया। विस्तृत पूछताछ में बताया कि वह पिछले 08-10 वर्ष से सावित्री ठाकुर को जानता है और तिफरा फल मण्डी में वाहन चालक के रूप में काम करता है और पिछले 02-03 वर्षों से उसके सावित्री के बीच मे अवैध संबंध बन गये थे और वह कभी-कभी सावित्री के घर में ही रात का खाना खाता था और वहीं सो जाता था। पिछले कुछ दिनों से सावित्री का पति उनके संबंधों के बारे में जान गया था और नारायण को घर आने से मना करता था और उसके बार-बार आपत्ति किये जाने पर नारायण तथा सावित्री परेशान हो गये थे तब दोनों ने मिलकर उसकी हत्या करने की योजना बनायी और हत्या कर उसकी मौत को बीमारी के कारण स्वभाविक मृत्यु हुई है ये बताने को सोचे थे परन्तु पुलिस द्वारा सख्ती से पूछताछ करने पर दोनों ने बलराम ठाकुर की हत्या नायलोन रस्सी से गला घोट कर करना स्वीकार किया। हत्या में प्रयुक्त रस्सी को घर मे आलमारी के पीछे छुपा रखे थे जिसे पुलिस द्वारा बरामद कर लिया गया है। मामले मे अन्य वैधानिक कार्यवाही जारी है। आरोपियों को माननीय न्यायालय रिमाण्ड पर भेजा जाना शेष है।
प्रकरण की उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सिरगिटटी फैजुल होदा शाह, सउनि जीवन जायसवाल, अशोक चौरसिया, गुलाब पटेल, प्रधान आरक्षक अशोक कश्यप, आरक्षक मिथलेश सोनी की अहम भूमिका रही।
No comments:
Post a Comment