पोरा त्यौहार के उपलक्ष में ग्राम पंचायत मंगला पा.मे मटकाफोट तथा सीसी रोड का लोकार्पण कार्यक्रम सम्पन्न - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Tuesday, September 7, 2021



पोरा त्यौहार के उपलक्ष में ग्राम पंचायत मंगला पा.मे मटकाफोट तथा सीसी रोड का लोकार्पण कार्यक्रम सम्पन्न 

'भूषण यादव' की रिपोर्ट 

'हमसफर मित्र न्यूज' 


बिल्हा । सोमवार को पोरा त्यौहार के उपलक्ष में ग्राम पंचायत मंगला पा.मे मटकाफोट तथा सीसी रोड का लोकार्पण कार्यक्रम रखा गया था इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री अटल श्रीवास्तव जी अध्यक्ष पर्यटन मंडल छत्तीसगढ़ शासन उपस्थित हुए साथ में कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिला पंचायत बिलासपुर के अध्यक्ष श्री अरुण चौहान जी विशिष्ट अतिथि के रूप में बिल्हा विधानसभा के छाया विधायक श्री राजेंद्र शुक्ला जी अति विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित के अध्यक्ष श्री प्रमोद नायक जी साथ में क्षेत्र के ऊर्जावान जिला पंचायत सदस्य एवं सभापति श्री संदीप योगेश यादव जी श्री भरत लाल यादव जी जनपद सदस्य मंगला संबोधन की कड़ी में संदीप योगेश यादव ने क्षेत्र की समस्याओं के बारे में मुख्य अतिथि को अवगत कराते हुए चतुर्भुजी मंदिर तथा बरतोरी के आसपास क्षेत्रों में सिंचाई व्यवस्था हेतु पानी समस्या को अवगत कराया और जानकारी दी उद्बोधन की कड़ी में श्री अटल  श्रीवास्तव ने धान खरीदी 25 सौ रू क्विंटल धान तथा बोनस महिला स्व सहायता समूह गौठान के विषय पर जानकारी दी श्री अरुण सिंह चौहान ने संबोधन करते हुए तलाब में पचरी निर्माण की घोषणा की छाया विधायक बिल्हा विधानसभा श्री राजेंद्र शुक्ला जी ने संबोधन ते हुए उपस्थित जनसमूह को पूरा त्योहार की शुभकामना देते हुए महिला स्व सहायता समूह और मुख्यमंत्री जी के महत्वकांक्षी परियोजना नरवा घुरवा बारी के बारे में सभी को बताया जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष प्रमोद नायक जी ने भी संबोधित करते हुए भूपेश बघेल सरकार के कल्याणकारी योजनाओं के बारे में उपस्थित जनसमूह को बताया कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित हुए बोरसरा क्षेत्र के जनपद सदस्य प्रतिनिधि हजारीलाल भारद्वाज नगर पंचायत बोदरी के अध्यक्ष परदेसी रामजीध्रुवंशी 

दगोरी जनपद सदस्य प्रतिनिधि अमर टंडन सरपंच झाल रमेश अंचल जीवन डहरिया पूरनलाल डेहरिया वरिष्ठ कांग्रेसी सरवानी सरपंच रामेश्वर कैव्त जी के सरपंच ग्राम पंचायत मंगला के सरपंच रुकमणी अंजोर सिंह पटेल बरतोरी से तुमेश यादव  सेवम जायसवाल चंदू तिवारी अखिलेश यादव संतोष जायसवाल बोड़सरा सोसायटी के अध्यक्ष कैलाश बंजारे गंगाराम जांगड़े मना राम ध्रुव प्रमोद यादव बृजेश दुबे अशोक ज्योत वाणी बोदरी एल्डरमैन प्रह्लाद दीक्षित भूषण यादव कांग्रेश मीडिया प्रभारी राकेश वर्मा युवा नेता लव कुमार वर्मा सुरेंद्र यादव आदित्य यादव अर्जुन बंजारे साहिल यादव राजू यादव जवाहिर यादव नंद कुमार यादव रामचरण यादव दिनेश यादव पंच सरोज मरावी चेतन चंद्रशेखर श्रीवास जगदिस नेताम मत्तूपटेल पटेलग्राम पंचायत मंगला के कृष्ण सखा समिति के सदस्य गांव के गणमान्य नागरिक महिला स्व सहायता समूह के सदस्य ग्राम पंचायत के पंच गण उपस्थित हुआ इस कार्यक्रम का संचालन किया क्षेत्र के जनपद सदस्य श्री भरत यादव ने की।




No comments:

Post a Comment