मोटर सायकल व मोबाइल चोर को चकरभाठा पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Wednesday, September 8, 2021



मोटर सायकल व मोबाइल  चोर को चकरभाठा पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

कौशलेंद्र सारथी की रिपोर्ट 

'हमसफर मित्र न्यूज' 


चकरभाठा । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर श्री दीपक कुमार झा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री उमेश कश्यप , नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती सृष्टि चंद्राकर के द्वारा चोरी की वारदात को रोकने के लिए थाना स्तर पर विशेष टीम गठित कर कारवाही करने का दिशा निर्देश प्राप्त हुआ था । इसी कड़ी में 

आज दिनांक को दौरान पेट्रोलिंग मुखबिर से सूचना  मिली कि  चकरभाटा वार्ड नंबर 9 निवासी अजय वर्मा उर्फ  भालू ,अनिल वर्मा उर्फ बुट्टी दोनों भाई चोरी का मोटरसाइकिल एचएफ डीलक्स एवं मोबाइल को बेचने के लिए ग्राहक तलाश कर रहे है  कि मौके पर मुखबिर सूचना पंचनामा तैयार कर गवाहों के तलब कर  सूचना  तस्दीक एवं करवाई वास्ते चकरभाटा शराब भट्ठी के पास पहुंचकर घेराबंदी का रेड करवाई किया गया शराब भट्टी के पास किनारे नीम पेड़ के नीचे एक व्यक्ति मोटरसाइकिल एचएफ डीलक्स बिना नंबर के मेन स्टैंड में खड़ाकर उसमे बैठा था तथा एक व्यक्ति उसी के पास खड़ा मिला  जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगे जिन्हें पकड़कर पूछताछ करने पर गोलमोल जवाब देने लगे तथा अपना अपना नाम अजय वर्मा उर्फ भानूप्रताप उर्फ  भालू  व अनिल वर्मा उर्फ बुट्टी वार्ड नंबर 9 चकरभाटा निवासी दोनों भाई होना बताएं अनिल वर्मा की तलाशी लेने पर एक ओप्पो मोबाइल  व 1 नग samsung  मोबाइल दोनो  स्क्रीन टच  मोबाइल मिला .दोनो से अपराध की की मंशा से अवगत करा कर कब्जे में रखे मोटरसाइकिल एवं दोनों  मोबाइल का वैध दस्तावेज  चाहने हेतु धारा 91जा फौ का  नोटिस दिया जो दोनों के द्वारा कोई कागजात नहीं होना लिख कर देने से आरोपी का कृत्य धारा 41(1-4) जा फौ / 379,34 भादवी का घटित होना पाए जाने से  जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया बाद रिमांड तैयार कर मान्य. न्यायालय पेश किया गया.




No comments:

Post a Comment