ड्राइवर को मारा चाकू,मौत - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Tuesday, September 7, 2021

 

ड्राइवर को मारा चाकू,मौत

'हमसफर मित्र न्यूज' 


 भिलाई .भिलाई-3 थाना क्षेत्र में कार में जिंदा जले युवक का मामला सुलझा नहीं कि रविवार सुबह फिर एक वारदात से सनसनी फैल गयी. अल सुबह भिलाई-3 के सिरसा गेट से आगे पुरैना चौक के पास सड़क पर रेत भरे हाइवा के ड्राइवर की केबिन में घुसकर अज्ञात आरोपी ने चाकू घोंपकर हत्या कर दी. लूट के इरादे से वारदात की आशंका जताई जा रही है.फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गयी है.

शहर एएसपी संजय ध्रुव ने बताया कि सिरसा गेट स्थित रेलवे फाटक के आगे पुराना चौक पर बीच सड़क में हाइवा वाहन बीच सड़क पर खड़ा हुआ था. सुबह की सैर पर निकले लोगों को बीच सड़क पर वाहन को खड़ा हुआ देखकर संदेह हुआ. इस पर किसी एक व्यक्ति द्वारा ट्रक के केबिन के अंदर झांक कर देखा तो लहूलुहान अवस्था में ट्रक ड्राइवर अंदर पड़ा हुआ था. तत्काल 108 एंबुलेंस को इसकी सूचना दी गई. सूचना पर से घायल हाइवा चालक को खून से लथपथ स्थिति में ही इलाज के लिए लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल एंबुलेंस के माध्यम से भेजा गया, जहां परीक्षण के पश्चात डॉक्टर ने हाइवा चालक को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने हाइवा चालक की शिनाख्त जामुल थाना क्षेत्र के घासीदास नगर निवासी अजय पांडेय पिता गंगा प्रसाद पांडेय (40 वर्ष) के रूप में की है.बताया जा रहा है कि हाइवा वाहन में रेत भरा हुआ है.इस रेत को राजिम की तरफ से तरीघाट होते हुए पाटन क्षेत्र होकर लाया जा रहा था. एएसपी श्री धु्रव ने बताया कि मामले में हर एगंल से जांच कर मामले का खुलासा करने जुटी हुई है.




No comments:

Post a Comment