मासूम बच्चे को कुएं में डूबते देख मां ने भी कुएं में लगा दी छलांग ,काफी देर तक बच्चे को पानी के अंदर तलाशती रही, जाने फिर क्या हुआ... - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Thursday, September 2, 2021



मासूम बच्चे को कुएं में डूबते देख मां ने भी कुएं में लगा दी छलांग ,काफी देर तक बच्चे को पानी के अंदर तलाशती रही, जाने फिर क्या हुआ... 

जगदीश बेहरा की रिपोर्ट 

'हमसफर मित्र न्यूज' 


जशपुर/ पत्थलगांव - जिला के अंतर्गत  पत्थलगांव थाना  के नजदीकी ग्राम पंचायत गाला के सुगवासु पारा मोहल्ला स्थित इंदिरा नगर में बुधवार की शाम करीब 5 बजे के करीब उसी गांव के राजकुमार यादव के 3 वर्षीय पुत्र रोहित यादव खेलते-खेलते अचानक कुएं में गिर गया है । जिसे बाहर निकालने की कवायद काफी देर से की जा रही है। बताया जा रहा है कि सुगवासु पारा  स्तिथ इंदिरा नगर निवासी राजकुमार यादव के घर के पास में ही एक बड़ा कुआं है। इनका 3 साल का बेटा खेलते खेलते कुएं के पास चला गया और अचानक उसके पांव फिसल गए और वह कुएं में जा गिरा। उसे कुएं में गिरते देख आस पास खेल रहे बच्चों ने शोर मचाना शुरू कर दिया।जब डूबने वाले बच्चे की माँ को पता चला कि उसका बेटा कुएं में डूब गया है तो वह तुरन्त कुएं के पास आई और बच्चे को निकालने के लिए कुएं में छलांग लगा दी ।काफी देर तक वह कुएं के भीतर मशक्कत करती रही लेकिन उसे सफलता नहीं मिली। गाँव के लोग भी बारी बारी से कुएं में छलांग लगाकर बच्चे का रेक्सक्यू करने में लगे है । घटना की सूचना पत्थलगांव पुलिस को दी गई । जहां मौके पर पहुंची टीआई संतालाल आयाम ने मासूम का शव को निकालने का मशक्कत किया लेकिन कोई सफलता नही मिली। श्री आयाम ने बताया कि स्थानीय गोताखोरों  द्वारा बच्चे का शव निकालने का प्रयास किया गया । लेकिन सफलता नही मिली । बहरहाल व जशपुर एनडीआरएफ टीम को सूचना दी गई ।




No comments:

Post a Comment