यहां भूस्खलन से दहशत में है लोग, 50 से 60 मीटर धस गई जमीन - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Friday, September 3, 2021



यहां भूस्खलन से दहशत में है लोग, 50 से 60 मीटर धस गई जमीन 

'राकेश खरे' की रिपोर्ट 

'हमसफर मित्र न्यूज' 


 कोलकाता। मुर्शिदाबाद के फरक्कर बल्लालपुर नेशनल रोड नंबर 34 में नेशनल रोड नंबर 34 के एक छोर पर 50 से 60 मीटर के भूस्खलन से दहशत का माहौल है.

शुक्रवार की सुबह स्थानीय लोगों ने राष्ट्रीय राजमार्ग 34 के एक छोर पर भूस्खलन देखा। बहरामपुर से मालदा के रास्ते में मुर्शिदाबाद में फरक्का बल्लालपुर 34 राष्ट्रीय सरकार के पास देखा गया भूस्खलन, सड़क पर खतरनाक तरीके से वाहन चल रहे थे.


स्थानीय लोगों के अनुसार हिंदुस्तान कंपनी द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 34 पर काम ठीक से नहीं किया गया, जिससे यह धराशायी हो गया.




No comments:

Post a Comment