छत्तीसगढ़,कटघोरा को जिला बनाने की मांग को लेकर 35 दिनों से बैठे धरना,प्रदर्शनकारियों से मिले सपा पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष कही ये बातें,
'हमसफर मित्र न्यूज'
छत्तीसगढ़, रायपुर से आज बिलासपुर जाते समय समाजवादी पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष तनवीर अहमद ने आज मीडिया को बताया कि आज रायपुर से बिलासपुर जाते समय कोरबा जिला के कटघोरा में मुझे देखने को मिला की कटघोरा न्यायालय के पास विभिन्न समाज के कई बुद्धिजीवी वर्ग के लोगो द्वारा लगातार 35 दिनों से टेंट लगाकर कटघोरा को जिला बनाने की मांग कर रहे हैं,जिसकी जानकारी होने पर मैंने समस्त धरना प्रदर्शन में शामिल लोगों से मुलाकात की और यह आश्वासन दिया कि समाजवादी पार्टी छत्तीसगढ़ इस आंदोलन का पूर्णता समर्थन करती है और भविष्य में अगर आवश्यकता पड़ी तो कटघोरा को जिला बनाने के लिए हर संभव प्रयास पार्टी के द्वारा किया जाएगा,उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ समाजवादी पार्टी आप के साथ है।
No comments:
Post a Comment