बिल्हा पुलिस ने अलग-अलग जगह चोरी करने वाले 3 चोरों को किया गिरफ्तार, सामान जब्त
'हमसफर मित्र न्यूज'
बिल्हा। बिल्हा पुलिस द्वारा चोरों पर नकेल कसते हुए एक ही दिन में 3 अलग-अलग जगह हुए चोरी का खुलासा करते हुए 3 चोरों को धर दबोचा। पिछले कुछ दिनों में बिल्हा क्षेत्र में कई जगह पर हुए चोरी से जनता परेशान नजर आ रहे थे। बिल्हा पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए चोरों का धर पकड़ शुरू कर दिया। जिसमे भटगांव मोड़ बिटकुली के राईस मिल, केशला स्थित शर्मा एंड सन इंजीनियरिंग वर्क शाप और मोहभट्टा में हुए चोरी का खुलासा करते हुए रोशन उर्फ गोलू खरे पिता मुकेश खरे उम्र 25 वर्ष बिटकुली, प्रकाश साहू पिता घासीराम साहू उम्र 30 वर्ष मोहभट्टा और श्रीराम ध्रुव पिता पवन ध्रुव उम्र 19 वर्ष रहेंगी को गिरफ्तार कर सामान जब्ती बनाकर जेल भेज दिया गया।
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी पारस पटेल, एएसआई एच आर वर्मा, प्रधान आरक्षक धारा सिंह मरावी, चोलाराम पटेल, आरक्षक रमेश यादव, शशिकांत जायसवाल, राजकुमार पाटले, नरसिंह राज, शत्रुहन जगत और दिनेश पटेल का विशेष योगदान रहा।
No comments:
Post a Comment