करेंट लगने से 19 वर्षीय युवक की मौत
बिलासपुर से 'राकेश खरे' की रिपोर्ट
'हमसफर मित्र न्यूज'
दीपका। नगरपालिका दीपका के वार्ड क्रमांक 2 ज्योतिनगर निवासी छतदास महंत उर्फ मोटू मिस्त्री अपने घर में टाइल्स लगवा रहा था। उसका पुत्र राहुल दास महंत उम्र 19 वर्ष की इस दौरान बिजली प्रवाहित तार की चपेट में आ जाने से मौत हो गई। मृतक कॉलेज में प्रथम वर्ष का छात्र था और 12 वी तक की पढ़ाई सेंट थॉमस स्कूल दीपका से किया था। घटना के बाद मोहल्ले में शोक ब्याप्त है।
जनकारी के अनुसार मृतक मीटर के पास लगा हुआ कील को निकाल रहा था जिसमे करेंट था,आनन फानन उसे सरकारी अस्पताल दीपका ले जाया गया जहां से नेहरू शताब्दी चिकित्सालय ले गए थे।
No comments:
Post a Comment