मुख्यमंत्री के पिता को 15 दिन की जेल की सजा - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Tuesday, September 7, 2021

 

मुख्यमंत्री के पिता को 15 दिन की जेल की सजा 

'राकेश खरे' की रिपोर्ट 

'हमसफर मित्र न्यूज' 


 नंद कुमार बघेल द्वारा लगातार ब्राह्मण और हिंदू विरोधी अभद्र टिप्पणी करने पर लगातार बिलासपुर में ब्राह्मणों द्वारा नंद कुमार बघेल का विरोध किया जा रहा था 5 सितंबर को नंद कुमार बघेल को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर सभी ब्राह्मणों में सिविल लाइन थाने का घेराव किया और जमकर नारेबाजी की ब्राहमण समाज के लोग सिविल लाइन थाने में करीब 3 घंटे तक जमीन पर बैठकर उन्हें गिरफ्तार करने की मांग करते रहे,

 आज रायपुर पुलिस ने नंद कुमार बघेल को उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार करके कोर्ट में पेश किया जहां न्यायालय ने उन्हें 15 दिन के लिए जेल भेज दिया।

 जानकारी मिलते ही देवकीनंदन चौक बिलासपुर में ब्राह्मण समाज के लोग एकत्रित हो गए और आपस में एक दूसरे को मिठाई खिलाकर तथा गले मिलकर बधाई दी यह संदेश दिया कि कोई भी व्यक्ति यदि ब्राह्मण समाज और हिंदुत्व के खिलाफ अभद्र और अनर्गल टिप्पणी करेगा तो उसे समाज बर्दाश्त नहीं करेगा। इस कार्यक्रम में राजेश मिश्रा बृजेंद्र शुक्ला भगू अवस्थी राकेश तिवारी आदित्य तिवारी जयेश तिवारी दुर्गेश पांडे विजय ताम्रकार धनंजय गोस्वामी अमित तिवारी अनुभव शुक्ला अमन दुबे प्रभा तिवारी रिचा तिवारी पूनम शुक्ला संदीप तिवारी विभा गौरहा।

No comments:

Post a Comment