रोजगार सहायक ने फर्जी मस्टररोल भर कर 133 ब्यक्तियों के नाम का पैसा निकाला जनपद में शिकायत।
'पं. गणेशदत्त राजू तिवारी' की रिपोर्ट
'हमसफर मित्र न्यूज'
मस्तूरी //जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत गोड़ाडीह, रोजगार सहायक डिगेश भारद्वाज ने भैस डबरी तालाब, कलेक्टर तालाब, डबरी तालाब, गीहरी करण एव गोड़ाडीह सामूदायिक शौचालय, इन सभी कार्य में रोजगार सहायक डिगेश भारद्वाज ने अपने मां नंदबाई अपने भाई जोसेप, भाई बहू, एवं अन्य 133 प्रवासी मजदूरों के नाम पैसा भरकर, फर्जी मस्टररोल भर कर पैसा निकाला है, लाकडाउन में लोगो को काम नहीं मिल था, इस बीच मनरेगा एक ऐसा कार्य था जिसमे लोगो को रोजगार मिल सकता था लेकिन रोजगार सहायक डिगेश भारद्वाज ने काम न देकर खुद का जेब भरना मुनासिब समझा। रोजगार सहायक डिगेश भारद्वाज के उपर कई बार शिकायत हो चुका है, लेकिन अभी तक इस पर कार्यवाही नही हुआ है,किस को लेकर आज ग्राम पंचायत गोडाडीह के ग्रामीणों ने जनपद पंचायत मस्तूरी पहुंचकर मुख्य कार्यपालन अधिकारी के नाम जनपद उपाध्यक्ष नितेश सिंह ठाकुर को शिकायत पत्र सौंपा है। जिसमें, जनपद उपाध्यक्ष नितेश ठाकुर ने तत्काल मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं कार्यक्रम अधिकारी को उचित जांच कर करवाही करने की बात जनपद के अधिकारियों को कही है। जिसमें रोजगार सहायक डिगेश भारद्वाज के ऊपर उचित कार्यवाही करते हुए उसके पद से हटाने की मांग किया गया है।
No comments:
Post a Comment