हरेली कार्यक्रम ग्राम हथनी में सम्मिलित हुए नेता प्रतिपक्ष। - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Monday, August 9, 2021



 हरेली कार्यक्रम ग्राम हथनी में सम्मिलित हुए नेता प्रतिपक्ष।

बिल्हा /बरतोरी से 'नरेश जायसवाल' की रिपोर्ट 

'हमसफर मित्र न्यूज' 




बिल्हा- हरेली कार्यक्रम ग्राम हथनी में पहुंचे नेता प्रतिपक्ष धरम लाल कौशिक जी।

इस अवसर पर गौठान में छत्तीसगढ़ के खेती किसानी किसानी में उपयोग आने वाले औजारो की पारंपरिक रूप से पूजा अर्चना करते हुए क्षेत्र व प्रदेश की खुशहाली की कामना की ।

जिसमे सीईओ वर्मा, बृजभूषण वर्मा, अशोक कौशिक, श्रीमती राधिका जितेंद्र जोगी,  सुभाषिनि कमल मरावी, ,सोमेश तिवारी , डॉ. रामकुमार कौशिक ,छोटे लाल शर्मा , डॉ. लक्ष्मण यादव जनपद सदस्य प्रतिनिधि, वंदना जेन्द्रे  , सरपंच हथनी गांधी यादव, इंद्रजीत क्षत्रिय, युवा मोर्चा मीडिया प्रभारी नरेश जायसवाल,रामनाथ यादव,,राजकुमार बरगाह, उत्तम पांडेय ,केतन वर्मा, जितेंद्र निरंजक , अमित कौशिक, परमेश्वर राजपूत,आशु कौशिक, बीरेंद्र ,बंटी ,कीर्ति, व ग्रामवासी बड़ी संख्या में मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment